Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA, कॉलेज के गेट में नशीली सिरप बेंचते तस्कर गिरफ्तार : गोविंदगढ़ सहित हनुमना में कफ सीरप व नईगढ़ी में शराब के साथ महिला पकड़ाई…

यूपी से नशे की खेप लाकर बिक्री करने वाले 4 तस्कर हनुमना पुलिस के हत्थे चढ़े…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन प्रहार निरंतर जारी है इस अभियान के तहत एसपी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर की मदद से पुलिस को लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही है इसके साथ ही पुलिस शैक्षणिक संस्थानों के आसपास नशे का सामान बेचने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है और उसकी लगातार निगरानी भी की जा रही है पुलिस ने अपने इस अभियान में कई सफलताएं हासिल की और जिले मैं नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ने का काम किया है गुरुवार और शुक्रवार के दरमियान एक बार फिर रीवा की हनुमाना और गोविंदगढ़ पुलिस ने जहां नशीली कफ सिरप की बिक्री करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है तो वहीं नईगढ़ी थाना पुलिस ने कच्ची शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को भी पकड़ा है इस कार्रवाई में खास बात यह है कि गोविंदगढ़ पुलिस ने कस्बे में संचालित कॉलेज के गेट में कफ सिरप की बिक्री करने वाले एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


40 सीसी कफ सीरप के साथ कॉलेज के गेट में पकड़ा तस्कर…
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने कस्बे में संचालित शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ के गेट में नशीले कफ सिरप की बिक्री करने की सूचना पर साबिर खान निवासी मड़वा वार्ड क्रमांक 6 को गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपी की ली गई तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से 40 सीसी कफ सिरप मिली है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया गया कि आरोपी कस्बे के लोगों के साथ-साथ कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को नशीले कफ सिरप की शीशियां उपलब्ध कराता था।पुलिस ने फिलहाल मामले में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया है।


हनुमना में 180 शीशी के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार…
नशे के खिलाफ जिले में दूसरी कार्रवाई गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात हनुमना थाना पुलिस ने की है। थाना प्रभारी शैल यादव के मुताबिक 27 अक्टूबर की रात 2 प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें उत्तर प्रदेश से नशीले कफ सीरप की खेप लेकर आ रहे दो तस्करों को 80 शीशी जबकि दो अन्य तस्करों को 100 शीशी नशीले कफ सीरप के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से नशीले कफ सिरप की खेप लेकर आ रहे थे जिन्हें मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई सूचना के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।


नईगढ़ी में शराब के साथ महिला पकड़ाई
जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच नईगढ़ी थाना पुलिस ने गुरुवार की रात कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के बाद कस्बे में रहने वाली शीला जायसवाल नमक महिला एक घर में दबिश दी गई। बताया गया कि महिला कच्ची महुआ शराब बनाकर उसे चोरी-छिपे बिक्री करती थी। कार्रवाई के दौरान मौके से 5 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है। मामले में आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version