Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के मार्तण्ड स्कूल मे हुआ विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम, पूर्व मंत्री ने लगाया पौधा

रीवा के मार्तण्ड स्कूल मे हुआ विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम, पूर्व मंत्री ने लगाया पौधा
पर्यावरण दिवस से पूर्व मंत्री ने शुरु किया था वृक्षारोपण का महाभियान
तेज खबर 24 रीवा ।
शहर को हरा भरा और शुद्ध वातारण बनाने के लिये चलाया जा रहा वृक्षारोपण का महाभियान निरंतर जारी है। प्रदेश के पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने इस महाभियान की शुरुआत पर्यावरण दिवस पर की थी जो लगातार जारी है।
रीवा में आज एक बार फिर वृक्षारोपण महाभियान में शहर के मार्तण्ड स्कूल परिसर में विशाल वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस दौरान परिसर में पौधे लगाए गए है।
पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि वृ़क्ष ही हमारे जीवन के रक्षक है जिन्हें लगाना हम सबका कर्तव्य है।
पूर्व मंत्री ने वृक्ष की महत्ता को बताते हुये कहा कि सिर्फ वृक्षारोपण करने से नहीं बल्कि उनकी देखरेख भी करना जरुरी है ताकि वह पेड़ बडे होकर शहर को हरा भराकर शुद्ध वातावरण दे सके।
आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी, स्कूल शिक्षा विभाग अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version