Site iconSite icon Tezkhabar24.com

यात्रियों की जान से खिलवाड़ : रीवा में ड्राइवर की जगह खलाशी दौड़ाते मिले बस, पुलिस की जांच में सामने आई लापरवाही…

कार्यवाही के नाम पर परिवहन विभाग के दिखावों की खुली पोल, हादसों के बाद भी विभाग नही हो रहा गंभीर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में लगातार हो रहे हादसों के बाद हाइवे सड़क पर उतरी यातायात पुलिस ने बस संचालकों और परिवहन विभाग के मनमानी की पोल खोल कर रख दी है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि ज्यादातर बसों की स्टेरिंग चालक की जगह खलासी ने थाम रखी थी और यात्रियों की जिंदगी दांव पर लगाकर हाईवे मार्ग में खलासी ड्राइविंग की ट्रेनिंग ले रहे थे। यातायात पुलिस की कार्रवाई के बाद अब बस ऑपरेटरों सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों के अंदर हड़कंप मच गया है। यातायात पुलिस को तकरीबन 150 से ज्यादा वाहनों में लापरवाही मिली हैए यह कार्यवाही लगातार जारी है।


पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा इन दिनों बसों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। यातायात डीएसपी मनोज शर्मा थाना प्रभारी दिलीप तिवारी ने स्टाफ के साथ मिलकर बीते 2 दिनों से रीवा मनगवां हाईवे पर बसों की धरपकड़ और जांच का अभियान चालू कर रखा है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने अब तक 142 वाहनों को चेक किया है जिसमें बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आई है। चेकिंग के दौरान 13 ऐसी बसें पाई गई है जिसमें चालक की जगह खलासी ड्राइविंग करते पाए गए हैं जबकि कुछ बसों में ड्राइवर ही नदारद थे और कुछ बसों में चालक आराम फरमा रहे थे और खलासी को बस चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे।


पुलिस ने जांच के दौरान कई ऐसे वाहन भी पकड़े हैं जिनमें क्षमता से अधिक सवारियां पाई गई हैं साथ ही उनकी रफ्तार भी निर्धारित गति से कहीं ज्यादा पाई गई है। एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा अचानक शुरू की गई इस कार्रवाई के बाद बस ऑपरेटरों के अंदर हड़कंप मच गया है। वही परिवहन विभाग की भी पोल खुल गई है जिनके द्वारा महज कुछ फोटो खींचा कर अपने हाथों ही अपनी पीठ थपथपाई जा रही है। बता दें जिन बसों में चालक की जगह खलासी ड्राइविंग करते पाए गए हैं, उनमें सवारियां भी बैठी हुई थी ऐसे में सवारियों का जीवन दाव पर लगाकर खलासी द्वारा हाइवे मार्ग में बस ड्राइविंग की जा रही थी इस दौरान उन्हें न तो कहीं परिवहन विभाग द्वारा रोकने का प्रयास किया गया नहीं संबंधित थानों की पुलिस ही सामने आई यही सब खामियों के चलते अक्सर सड़क हादसे हो रहे हैं।


यातायात पुलिस द्वारा हाईवे पर अचानक शुरू की गई इस कार्रवाई के बाद कई बस संचालकों ने अपनी बसों को गांवों की गलियों में घुसा दिया था और एकांत स्थान पर ले जाकर खड़ा करा दिया था। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई के निर्देश यातायात पुलिस को दिए गए हैं जिसके बाद यातायात पुलिस द्वारा यह कार्रवाई निरंतर जारी रखी जाएगी और इस संबंध में परिवहन विभाग को भी पत्र लिखा जाएगा।

Exit mobile version