Site iconSite icon Tezkhabar24.com

नौंकरी ही नौंकरी : 25077 पदों पर बम्पर भर्ती, जानिए किस विभाग में कितने पदों की कब और कैसे होगी भर्ती…

नौकरी के लिये अप्लाई की अंतिम तिथि व अभ्यार्थियों की आयु सीमा भी निर्धारित, जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता…
तेज खबर 24 जाॅब अलर्ट।
मध्य प्रदेश में विभिन्न विभागों के खाली पदों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन विभागों में भर्ती के लिए कैंडिडेट निर्धारित तिथि तक अप्लाई कर सकते हैं। इसमें पदों की संख्या से लेकर अभ्यर्थियों की योग्यता, आयु सीमा और आवेदन की अंतिम तिथि भी निर्धारित की गई है। बता दें कि एमपीपीईबी में 344 व एमपी जल निगम में 48 सहित एसएससी में 24369 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इन सभी भर्तियों में आवेदन के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है, जिसमें योग्यता के अनुसार अभ्यार्थियों को पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

MPPEB में 344 पदों पर वैकेंसी
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने समूह-दो उप समूह-तीन स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट और समकक्ष के 344 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 21 नवंबर से 5 दिसंबर 2022 के बीच ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग के कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए अभ्यार्थी को परीक्षा उत्तीर्ण करना भी आवश्यक होगा जो 10 फरवरी 2023 से चालू होगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 500 रुपये का शुल्क भी निर्धारित किया गया है जिसमें रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

MP जल निगम (JAL NIGAM ) में 48 पदों की वैकेंसी…
मध्य प्रदेश जल निगम ने भी विभाग में रिक्त पदों की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल निगम ने मैनेजर के 48 खाली पदों के लिए भर्ती की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित की गई है। जल निगम में इच्छुक अभ्यर्थी की योग्यता सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य किया गया है, साथ ही GATE 2020, 21 या 2022 पास होना जरूरी है. इस भर्ती में कैंडिडेट की आयु सीमा 27 साल होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। भर्ती के दौरान अभ्यर्थी को 3 सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा जिसमें पर्सनल इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट, ऑफ वॉक इन इंटरव्यू शामिल किया गया है।इसके अलावा भर्ती की आवेदन फीस भी 250 निर्धारित की गई है जिसमें जर्नल 250 ओबीसी 250 और एसटीएससी 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा ।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) 24369 कॉन्स्टेबल पदों के लिए निकाली भर्ती…
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और सीआईएसएफ(CISF), सीआरपीएफ(CRPF), एसएसबी (SSB), आईटीबीपी ( ITBP), एआर (AR), एसएसएफ (SSF) और एनसीबी(NCB) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से 24369 रिक्त पदों को भरा जाएगा और इच्छुक कैंडिडेट्स 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। अभ्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए और आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा।

Exit mobile version