Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA नगर निगम परिषद की बैठक हंगामे के बाद स्थगित, लेखा समिति के चुनाव में वीरेंद्र पटेल चुने गए अध्यक्ष…

विपक्ष नें महापौर पर लगाया आरोप, जिन कामों का पूर्व में किया जा चुके है भूमिजन उनका दोबारा महापौर कर रहे भूमिपूजन…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा नगर निगम में आज परिषद की बैठक शुरु होने से पहले ही जमकर हंगामा हुआ। परिषद में बीजेपी समर्थित विपक्ष के पार्षदो नें महापौर पर गंभीर आरोप लगाए जिसे लेकर सत्ता पक्ष के पार्षदों नें विरोध दर्ज कराया तो हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई और किसी भी एजेण्डे पर चर्चा शुरू होने से पहले ही बैठक आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया।


दरअसल आज नगर निगम में परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के शुरू होने से पहले ही कई मुद्दों को लेकर विपक्ष के द्वारा महापौर का घेराव किया गया जिसके बाद हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा ने अपने पार्षदों के साथ मिलकर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि महापौर के द्वारा उन कार्यों का जबर्दस्ती भूमि पूजन किया जा रहा है जिन का भूमि पूजन पूर्व में हो चुका है। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों को लेकर परिषद में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया।

नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा का आरोप है कि महापौर अजय मिश्रा बाबा बिना किसी प्रोटोकॉल के ही भूमिपूजन कर रहे हैं। उनका कहना है कि महापौर बिना किसी निर्धारित समय ही वार्डो में भूमिपूजन करने पहुंच जाते हैं और संबंधित वार्ड के पार्षद को पांच मिनट पहले सूचना दी जाती है। नेत प्रतिपक्ष का आरोप है कि महापौर उन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर सस्ती लोकप्रिय हासिल करने के प्रयास में है जिनका भूमिपूजन पूर्व में हो चुका है, विपक्ष के इन आरोपों के बाद सत्ता पक्ष के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके चलते बैठक में किसी भी एजेंडे में चर्चा शुरू होने से पहले ही स्थगित कर दी गई।

लेखा समिति का सम्पन्न हुआ चुनाव
नगर निगम में परिषद की बैठक में लेखा समिति का चुनाव संपन्न कराया गया है। जिसमें समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल को चुना गया वहीं पूजा प्रमोद सिंह, संजय खान, विमला सिंह, गंगा यादव, रफीकुल शहनाज एवं सूफिया बेगम को निर्विरोध सदस्य के रूप में चुना गया है। परिषद अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने बताया कि लेखा समिति के लिए कुल 7 आवेदन प्रस्तुत किए थे जिन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है।

Exit mobile version