सुबह 8 बजार 43 मिनट 50 सेकेंड पर महसूस किए गए झटके, डिंडौरी जिला रहा भूकंप का केन्द्र …
तेज खबर 24 एमपी।
मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके लगते ही घरों में मौजूद लोग बाहर की ओर निकलकर खुले मैदान में आ खड़े हुए, इस दौरान लोगों के बीच हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। हांलाकि चंद सेकेण्ड के भीतर धरती एक बार फिर स्थिर हो गई जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के जिन जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं उनमें जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिला शामिल है। सुबह तकरीबन 8 बजार 43 मिनट 50 सेकंड पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किया है। भू वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश के जिन जिलों में भूकंप के झटके आए हैं उसकी गति रिक्टर स्केल पर 4.3 आंकी गई है और इसका हाइपो सेंटर 10 किलोमीटर गहराई पर बताया गया। सभी 6 जिलों में से भूकंप का प्रमुख केंद्र डिंडोरी जिला बताया गया है।
लोगों ने बताया कि जब वह घरों के भीतर सो रहे थे तभी अचानक से उनका बेड हिलने लगा कुछ लोग तो इसे समझ ही नहीं पाए और जिन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए वह घरों से बाहर निकल आए। इधर जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त बच्चों की स्कूल का भी वक्त था और अधिकांश स्कूल लग चुके थे। जबलपुर स्कूलों के लगने के बाद आए भूकंप के झटके महसूस होते ही स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल के ग्राउंड में लेकर पहुंच गया। हालांकि भूकंप के झटकों के दौरान किसी भी जिले में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।