बच्ची की दवा के लिए ससुर से पैसे मांगने पर की गई मारपीट, बिना ससुर की इजाजत पत्ता भी नहीं हिलता…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की श्रंखला में एक बार फिर एक महिला के साथ निर्दयता और प्रताड़ना की हद पार कर दी गई। बीमार बच्ची की दवा कराने के लिए पैसे मांगने पर महिला के साथ ना सिर्फ ससुर ने मारपीट की बल्कि पति और देवर ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया और घसीट कर घर से दूर ले जाकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। ससुराल में क्रूर पति और ससुर की प्रताड़ना का दंश झेल रही इस महिला के साथ जब बर्बरता की हद पार हो गई तो उसने अपने साथ हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने की जुटाई और लहूलुहान हालत में ही थाने पहुंच गई, जहां पीड़िता ने पुलिस के सामने अपने साथ हुए जुल्म की दास्तां सुनाई है। पुलिस नें फिलहाल महिला की हालत को देखते हुए पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।
दरअसल ससुराल में मिली प्रताड़ना की हद पार कर देने वाला यह मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झरिया का बताया जा रहा है।घायल महिला प्रीतम साकेत ने बताया कि उसके साथ ससुर दिनेश साकेत, पति प्रदीप चौधरी व देवर कुलदीप चौधरी ने मिलकर मारपीट की है। महिला ने बताया कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मासूम बच्ची की दवा और कपड़ों के लिए ससुर से पैसों की मांग की थी। महज इतनी सी बात को लेकर नाराज हुए ससुर ने उसे पीटना शुरू कर दिया और देखते ही देखते पति और देवर ने भी उसके साथ मारपीट की और जब महिला बुरी तरह से घायल हो गई तो उसे अधमरा हालत में घर से बाहर घसीट कर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया। ससुराल में हुई इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने किसी तरह से खुद को संभाला और बस में सवार होकर वह रीवा शहर जा पहुंची, जहां महिला थाने में पहुंचकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
ससुर की इजाजत के बिना नहीं डोलता पत्ता…
पीड़ित महिला की मानें तो ससुराल में उसके ससुर दिनेश साकेत का राज है। बिना ससुर के इजाजत के वहां न तो खाना मिलता है और ना ही पानी। महिला के मुताबिक घर के सभी सदस्य अपनी कमाई का सारा पैसा ससुर के पास रखते हैं और ससुर ही घर का खर्च चलाते हैं। ऐसे में घर के किसी भी काम के लिए ससुर से ही पैसे मांगने पड़ते हैं, लेकिन आज जब उसने अपनी बच्ची की दवा के लिए पैसे मांगे तो ससुर उससे नाराज हो गए और मारपीट शुरू कर दी।
जबरन दवा खिलाकर करा दिया गर्भपात
पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। शादी के वक्त दहेज में उसे जो गहने मिले थे उसे बेचकर पति ने गाड़ी खरीद ली लेकिन इसके बाद भी ससुरालजनों का जी नहीं भरा दो उसे प्रताड़ित करते रहे। पीड़िता का आरोप है कि 6 माह पूर्व उसे जबरन बांधकर दवा खिला दी गई जिससे उसका गर्भपात हो गया।
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
घायल हालत में महिला थाना पहुंची पीड़िता की हालत को देख उसे उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस के मुताबिक महिला बुरी तरह से जख्मी थी जिसका उपचार बेहद ही जरूरी था। मामले में महिला की शिकायत को जांच में लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।