घर में अकेला था छात्र, काॅलेज से घर लौटी बहन नें भाई को फांसी के फंदे में लटकता पाया…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर की रेडियो कॉलोनी में मंगलवार की शाम एक छात्र ने फांसी के फंदे में झूलकर कर सुसाइड कर लिया। घटना के वक्त छात्र घर पर अकेला होना बताया क्या है। परिजनों को इस बात की जानकारी तब हुई जब कॉलेज की बहन घर वापस लौटी तो उसने कमरे में भाई को फांसी के फंदे में लटकता पाया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हालांकि पुलिस को मृतक के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे छात्र द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन सूत्रों की मानें तो छात्र कंपटीशन एग्जाम की परीक्षा में फेल होने के बाद डिप्रेशन में था जिस वजह से सुसाइड किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला शहर के अमहिया थाना क्षेत्र कॉलेज चौराहे स्थित रेडियो कॉलोनी का है। जानकारी के मुताबिक रेडियो कॉलोनी में रहने वाला 20 वर्षीय कमलेश बंसल मंगलवार की शाम घर के एक कमरे में फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया। बताया गया कि छात्र कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था और वह इंदौर सिटी में रहता था जो हाल ही में रीवा अपने घर लौटा था। बातचीत के दौरान सामने आया कि छात्र रिजल्ट खराब होने की वजह से डिप्रेशन में था और उसने इसी डिप्रेशन की वजह से सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाया है।
बताया गया कि घटना के वक्त छात्र घर पर अकेला था जबकि परिजन बाहर थे लेकिन जब शाम को छात्र की बहन कॉलेज से वापस घर लौटी तो उसने भाई को फांसी के फंदे में लटकता हुआ पाया। फिलहाल इस पूरे मामले में छात्र द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का सही कारण जनने पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।