बजरंग दल ने घटना की निंदा, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग…
तेज खबर 24 रीवा।
कहते अपराध और अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता, इसीलिए ऐसे लोगों को अधर्मी कहा जाता है। कुछ ऐसे ही अधर्मियों नें बीती रात लोगों की आस्था पर चोंट पहुंचाते हुए ना सिर्फ मंदिर के तबूतरे को तोड़ा बल्कि दान पेटी भी उठाकर साथ ले गए।
मामला रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां कल रात अज्ञात असमाजिक तत्वों ने मंदिर के चबूतरे को तोड़कर दान पेटी चुरा ले गए। आज सुबह जैसे ही घटना की जानकारी बजरंगदल को लगी तो दर्जनभर से अधिक कार्यकर्ता मौंके पर पहुंच गए और घटना की निंदा करते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना के पुष्पराज नगर स्थित बड़ी पुल के समीप पीपल के पेड़ के नीचे बने हनुमान मंदिर में कल रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना रात तकरीबन 2 बजे के बाद हुई जहां असामाजिक तत्वों ने मंदिर के चबूतरे को तोड़ दिया और मंदिर में रखी दान पेटी को अपने साथ ले गए।
स्थानीय लोगों की मानें तो यह मंदिर काफी पुराना है जो पीपल के पेड़ के नीचे बना हुआ है। इस मंदिर में आसपास के लोग दर्शन करने आते हैं जो स्थानीय लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। मंदिर में हुई इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।