Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में लाठियों से पीट पीटकर युवक की हत्या : आक्रोशित भीड़ ने थाने के सामने लाश रखकर किया चक्काजाम…

आधा दर्जन लोगों ने की युवक से मारपीट, सिर में लोहे की रॉड लगने से आई गंभीर चोट, अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के मऊगंज कस्बे में हुई युवक की हत्या के बाद बवाल मच गया है। अस्पताल में हुई युवक के मौत की खबर सुनते ही भारी भीड़ एकत्रित हो गई और शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया गया। आक्रोशित लोगां की मांग है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक शव को नहीं उठाने देंगे। फिलहाल कस्बे में तनाव को देखते हुये मऊगंज सहित आसपास के थानों का बल मौके पर पहुंचा है और पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाइस देने का प्रयास कर रहे है।


दरअसल मामला मंगलवार की रात मऊगंज कस्बे का है जहां राह चलते एक युवक को घेरकर आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। घायल को परिजन जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। रात में हुई इस घटना के बाद सुबह जब युवक के मौत की खबर फैली तो लोगों की भीड़ अस्तपाल जा पहुंची और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को थाने के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया है। आक्रोशित परिजन सहित भीड़ का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक वह लाश के साथ ही बैठे रहेगे।


जानकारी के मुताबिक मऊगंज कस्बे में ही रहने वाले छोटेलाल गुप्ता नाम के शख्स के साथ पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार की रात कुछ स्थानीय सरहंगो ने मारपीट की थी। बताया गया कि आरोपियों ने सड़क के बीच घेरकर युवक को लाठियों से बेदम पीटा और उसे अधमरा छोड़कर चले गए। घटना की खबर मिलते ही युवक के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उसे लहूलुहान हालत में पाया जिसे आनन फानन में मऊगंज के सिविल अस्पताल ले जाया गया जिसकी देर रात मौत हो गई।


मामले में पुलिस ने घायल के मृत पूर्व बयान दर्ज किये है जिसमें उसने बिक्कू गुप्ता सहित अन्य के द्वारा हमले की जानकारी दी है। पुलिस ने मामले में फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश थी जिसके चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हांलाकि हत्या की सही वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है जिसका पता लगाने पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version