Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में 6 लाख की नशीली सीरप पकड़ाई : UP के बनारस से नशे की खेप लेकर आ रहे थे तस्कर, पुलिस को देख वाहन छोड़ भागे तस्कर

4 थानों की पुलिस ने मिलकर पकड़ी नशे की खेप, हनुमना थाने में दर्ज किया गया एनडीपीएस का प्रकरण
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस को एक बार फिर एसपी द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन के नम्बर की मदद से नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 6 लाख कीमती नशीली कफ सीरप की खेप को घेराबंदी कर पकड़ा है। हांलाकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस को स्कार्पियों वाहन में कुल 45 पेटी नशीली सीप लोड मिली है जिसे जप्त कर मौके से फरार हुये तस्करों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।


दरअसल यह कार्यवाही मंगलवार की रात एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर हनुमना सहित चार थानों की पुलिस ने मिलकर संयुक्त रुप से की है। एडिशनल एसपी रीवा अनिल सोनकर ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस के जारी हेल्पलाइन नम्बर के मध्यम से मिली सूचना के बाद एसपी ने मऊगंज एडिशनल एसपी विवेक लाल के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया था। पुलिस की संयुक्त टीम ने हनुमना क्षेत्र में यूपी की ओर से आ रही स्कार्पियों को जब घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो तस्कर वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को स्कार्पियों में कुल 45 पेटी नशीली कफ सीरप लोड मिली है जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 6 लाख रुपए आंकी गई है।


बताया गया कि पकड़ी गई यह खेप यूपी के बनारस से रीवा लाई जा रही थी। हांलाकि तस्करों की पहचान नहीं की जा सकी है, पुलिस फिलहाल वाहन नम्बर के आधार पर तस्करों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
इस कार्यवाही में एसपी द्वारा गठित टीम में हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव, उपनिरीक्षक नागेन्द्र यादव, शाहपुर थाना प्रभारी प्रज्ञा पटेल, नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर, लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी सहित आरक्षक अखिल सिंह शामिल रहे।

Exit mobile version