Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में मुख्यमंत्री की घोषणा के 1 वर्ष बाद भी सड़क विहीन है शहीद दिपक सिंह का गांव

रीवा में मुख्यमंत्री की घोषणा के 1 वर्ष बाद भी सड़क विहीन है शहीद दिपक सिंह का गांव
ग्रामीणों ने बेलपत्र में मुख्यमंत्री का नाम लिखकर नदी में किया प्रवाहित…

तेज खबर 24 रीवा।
देश की रक्षा करते हुये सरहद पर शहीद हुये रीवा के जवान की शहादत पर आए मुख्यमंत्री द्वारा सड़क की घोषणा के 1 साल बाद भी फरेहदा गांव सड़क विहीन है।
यहां मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी शहीद के गांव में सड़क ना होने से ग्रामीणों का काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
बीते दिवस गांव में हुई एक बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों ने बेलपत्र पर मुख्यमंत्री का नाम लिखकर उसे नदी में प्रवाहित कर अपना विरोध जताया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह उसी शहीद दीपक सिंह का गांव है जिसकी शहादत पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गांव की सड़क को शहीद का नाम देने की घोषणा की थी लेकिन शहीद के नाम पर सडक बनाना तो दूर सड़क ही नहीं है।
बताया गया कि दीपक सिंह की शहादत को 1 साल बीतने के बाद ना तो प्रशासन ने और ना ही शासन ने पलट कर भी नहीं देखा जिसका खामियाजा आज ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
गांव में सडक ना होने के कारण ग्रामीण काफी आक्रोशित है जिन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध जताया है और बेलपत्र पर मुख्यमंत्री का नाम लिखकर उसे नदी में प्रवाहित किया है
फरेहदा गांव के लोगों का कहना है कि देश की आजादी के 75 सालों के बाद भी हमारा गांव सड़क विहीन है।

Exit mobile version