Site iconSite icon Tezkhabar24.com

600 लोगों ने खाया भंडारा 56 हुये बीमार 2 बच्चियों की मौत, टीकमगढ़ में दूषित खाने से फैला डायरियां…

गांव में कैंप में लगाकर की जा रही जांच, 9 लोगों को गंभीर हालत में कराया भर्ती…
तेज खबर 24 टीकमगढ़।
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला स्थित गांव में भंडारे का खाना खाने के बाद ग्रामीण डायरिया से ग्रसित हो गए हैं। गांव में फैली संक्रमित बीमारी की चपेट में आए 56 लोगों को चिन्हित किया गया है जिनमें से 9 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उल्टी दस्त से ग्रसित दो बच्चियों की मौत होना भी बताया गया है। मामला जिले के केशवगढ़ पंचायत के जतारा का बताया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक ग्राम जतारा में आयोजित हुए भंडारे के दौरान तकरीबन 600 लोगों ने खाना खाया था इसके बाद से ही ग्रामीणों में उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई और उल्टी दस्त से ही ग्रसित 9 माह की बच्ची समेत 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। गांव में हुई बच्चियों की मौत के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी इसके बाद स्वास्थ्य अमला गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों का उपचार करने में जुटा हुआ है।


जतारा बीएमओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 30 अक्टूबर को गांव की ही मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें तकरीबन 600 लोगों ने भोजन किया। 31 अक्टूबर को गांव के ज्यादातर लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई इसमें 9 माह की जयंती पुत्री कमल साहू की मौत हो गई जबकि 1 नवंबर को प्रियंका अहिरवार उम्र 10 वर्ष की मौत हुई है। बताया गया है कि दोनों बच्चियां डायरिया से ग्रसित थी जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद स्वास्थ्य अमला गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों का उपचार करने में जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक जतारा गांव में 56 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं जिनमें से 9 की हालत को गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।फिलहाल गांव में 3 डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है जहां भंडारे में भोजन करने वाले सभी ग्रामीणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version