Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP की सबसे बड़ी टनल में लोकार्पण से पहले चोरों ने किया पदार्पण, टनल से गायब हो गए CCTV कैमरे…

आम लोगो के प्रवेश पर रोक फिर भी कर्मचारी पैसे लेकर लोगो को दे रहे प्रवेश, घटना छिपाने थाने में नहीं दर्ज कराई शिकायत…
तेज खबर 27 रीवा/सीधी।
रीवा सीधी मार्ग स्थित मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी मोहनिया घाटी की नवनिर्मित टनल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे लोकार्पण से पहले ही गायब हो गए हैं। जिसके बाद निर्माण कर रही कंपनी ने जांच शुरू करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सिक्स लेन की टिवन ट्यूब टनल के भीतर बिजली व सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाए गए थे, लेकिन कई कैमरे गायब हो गए हैं जिसके बाद अब आम लोगों का टनल में प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है।

टनल का कार्य पूर्ण होने के बाद इसका लोकार्पण करने की तैयारी की जा रही है। अभी दोनों हिस्सों में कंट्रोल रूम बनाने के साथ टनल के भीतर कैमरे पंखे और लाइट लगाने का कार्य चल रहा है इस बीच राजनीतिक रसूख से जुड़े लोगों के साथ ही अधिकारियों व अन्य रसूखदारो के वाहन लोकार्पण के पहले ही प्रवेश कराए जाने लगे हैं। इनके बहाने वहां पर तैनात कर्मचारी भी आम लोगों से कुछ पैसे लेकर टनल में प्रवेश करने की अनुमति दे रहे हैं, इस बीच कई लोगों ने टनल के भीतर से फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है और कुछ युवाओं में रील्स बनाने की होड़ जैसे लग गई है।

कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन अधिकारियों ने इसे आंतरिक मामला बताया है। वहीं कुछ कर्मचारियों ने बताया कि कई कैमरे गायब हैं। कहा जा रहा है कि कैमरे लगाने वाला या फिर वहां पर काम करने वाले लोगो की मिलीभगत से ऐसा हो सकता है लेकिन अब बाहर से आने वाले लोगों पर इसका आरोप मढ़ कर मामले को रफा-दफा करने की तैयारी है। वहीं पुलिस का कहना है कि अलग-अलग माध्यमों से कैमरे गायब होने की जानकारी मिली है शिकायत अब तक नहीं आई है।


बता दें मोहनिया पहाड़ में बनी 2.28 किलोमीटर लंबी 1004 करोड़ की लागत वाली इस टनल का लोकार्पण करने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा की है और कहा है कि प्रधानमंत्री से समय मांगा जाएगा। इस कार्यक्रम को भले ही भव्य बनाने की तैयारी चल रही है लेकिन प्रधानमंत्री के लोकार्पण से पहले ही यहां चोरों का पदार्पण होना एक बड़ा चिंता का विषय है।

Exit mobile version