Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में बस कार की टक्कर 11 की मौत : मजदूरों से भरी थी कार, खेत काटकर लौट रहे थे घर, डेढ़ साल का बच्चा व 5 साल की बच्ची की हुई मौत

कार ड्राइवर की झपकी ने ली 11 मजदूरों की जान, पीएम मोदी सहित मुख्यमंत्री शिवराज व कमलनाथ ने जताया दुःख
तेज खबर 24 बैतूल।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार व बस के बीच हुई सीधी भिड़ंत में कार सवार 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि पुलिस को लाशों को निकालने के लिये कार को काटना पड़ा। सभी शवों को झल्लार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है जहां उनका पीएम कराया जा रहा है। हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है।


दरअसल हादसा रात तकरीबन 2 बजे बैतूल अमरावती स्टेट हाइवे पर स्थित झल्लार गांव के समीप हुआ। जानकारी के मुताबिक कार में झल्लार के महतगांव व चिखलार निवासी मजदूर सवार थे जो सोयाबीन की फसल काटने के लिये 20 दिन पूर्व अमरावती गये हुये थे। जहां से देर रात वापस लौटते वक्त कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। झल्लार थाना प्रभारी दीपक पराशर के मुताबिक यात्री बस खेड़ी से गुदगांव जा रही थी जबकि कार अमरावती परतवाड़ा की तरफ आ रही थी इसी दौरान ग्राम झल्लार के समीप कार और बस के बीच सीधी भिड़ंत हो गई।


देर रात हुये इस हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अमला व पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा। हादसे में सिर्फ का कार ड्राइवर घायल हुआ है जबकि कार में सवार डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे व 5 वर्षीय बच्ची समेत 6 पुरुष व 3 महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस की मांने तो कार के भीतर शव इतनी बुरी तरह से फंसे थे कि कार की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला गया जिनका पीएम कराया जा रहा है।


बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद के मुताबिक हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हुई है जिनमें दो मासूम बच्चों समेत अन्य सभी मजदूर थे जो खेत की फसल काटकर लौट रहे थे। हादसे में घायल हुये कार के ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि उसे झपकी लग गई थी जिस वजह से कार बस से जा टकराई है। फिलहाल मामले को जांच में लिया गया है। इधर बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह ने कहा कि हादसे में मृतकों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है और अत्योष्टि राशि जारी कर दी गई है जबकि एक्सीडेंट में मिलने वाला मुआवजा भी मृतकों के परिजनों को दिलाया जाएगा।


हादसे में इनकी हुई मौत
विकाश विश्वकर्मा पिता मधु विश्वकर्मा 25 वर्ष, अभीराज जावलकर पिता केशा जावलकर उम्र डेढ़ वर्ष, संध्या जावलकर पिता केशा जावलकर उम्र 5 वर्ष, अनारकली पति केशा जावलकर 35 वर्ष, कुसुम पति किशन जावलकर 28 वर्ष, किशन जावलकर सभी निवासी महतगांव। अमर धुर्वे पिता साहब लाल धुर्वे 35 वर्ष, मंगल उईके पिता नन्हें सिंह उईके 37 वर्ष, शामराव झरबड़े पिता रामराव झरबडे़ 40 वर्ष, रामकली पति शामराव सभी निवासी चिखलार शामिल है।

Exit mobile version