Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मिशनरी स्कूल में ‘भारत माता की जय’ बोलने पर छात्र को मिली सजा, अब स्कूल के खिलाफ हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा…

छात्र को फटकार लगाकर जमीन पर बैठने की दी मजा, हंगामे के बाद स्कूल 2 टीचरों पर दर्ज हुई एफआईआर…
तेज खबर 24 गुना।
मिशनरी स्कूल में एक छात्र को भारत माता की जय बोलना मंहगा साबित हो गया। स्कूल के टीचर नें छात्र को ना सिर्फ डांट और फटकार लगाई बल्कि उसे बतौर सजा भरी क्लास में 4 पीरियड तक जमीन में बैठाकर रखा। मिशनरी स्कूल के इस रवैये को देखते हुए छात्रों के पैरेंट्स व हिंदू संगठन के नेताओं नें स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया जिसके बाद स्कूल के दो टीचरों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है जहां संचालित क्राइस्ट स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा सातवीं के छात्र को भारत माता की जय बोलने पर जमीन पर बैठने की सजा दी गई। छात्र के पिता रोहित जैन ने बताया कि उनका बेटा क्राइस्ट स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र है। बताया गया कि स्कूल में प्रेयर के बाद बच्चे ने भारत माता की जय बोल दिया, इसी बात पर वहां मौजूद टीचर भड़क उठे और छात्र को ना सिर्फ डांट और फटकार लगाई बल्कि उसे भरी कक्षा में बेज्जत करते हुए 4 पीरियड तक जमीन पर बैठने की सजा दी गई।

इस बात की जानकारी परिजनों को तब हुई जब बच्चा घर पहुंचने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया लेकिन जब परिजनों ने उससे बात की तो यह सच सामने आया। मामले में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पैरंट्स सहित हिंदू संगठनों के लोगों ने गुरुवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और उस स्कूल परिसर में ही वह धरने पर बैठ गए। हांलाकि स्कूल प्रबंधन ने घटना को लेकर लिखित माफी मांगी और संबंधित टीचर के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन भी दिया लेकिन आक्रोशित लोग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद दो टीचरों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version