पुत्र नें दी पुलिस को सूचना, आरोपी पति को पुलिस नें किया गिरफ्तार…
तेज खबर 24 टीकमगढ़।
पत्नी की छोटी सी गलती पर पति ने मौत की सजा देकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। घटना है मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की जहां एक 75 वर्षीय बुजुर्ग पति ने धारदार हथियार से हमला कर 70 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की गलती महज इतनी थी कि गलती से उसका पैर पति को छू गया और इस बात से नाराज पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी। मामले में पुलिस नें आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की धारा 302 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र मे रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग परम लाल अहिरवार ने 70 वर्षीय पत्नी देवकी बाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि घटना के वक्त आरोपी पति घर के बाहर स्थित कुएं के पास नहा रहा था तभी वहां से गुजर रही वृद्ध पत्नी का पैर गलती से पति को छू गया। महज इतनी सी बात पर नाराज पति ने पास में ही रखी कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन पर हमला कर दिया।
अचानक हुए इस हमले के दौरान बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद आरोपी के पुत्र ने पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया जहां पहुंची पुलिस पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ हत्या की धारा 302 का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।