Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बुजुर्ग महिला की हत्या : रीवा के बैकुण्ठपुर में चोरी की नियत से हत्या की आशंका, कमरें में मिली लाश, टूटी पड़ी थी संदूक

घर में अकेले ही रहती थी महिला, सुबह देर तक नहीं खुला घर का दरवाजा तो पड़ोसियों को हुई आशंका, अंदर देखा तो जमीन में पडी थी लाश
तेज खबर 24 रीवा।
घर में अकेले रहने वाली वृद्ध महिला की अज्ञात लोगों ने रात में सोते समय गला घोट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब सुबह काफी देर होने के बाद भी महिला के घर का दरवाजा नहीं खुला, आशंका होने पर जब लोगों ने अंदर जाकर देखा तो जमीन पर महिला की लाश पड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पीएम के लिए भेज दिया और अज्ञात के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर तलाश में जुटी है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ियारी निवासी पार्वती सेन पति महेश सेन रोजाना की तरह घटना की रात घर में खाना बना कर अकेले सो रही थी। सुबह जब महिला के घर का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने अंदर जाकर देखा तो उसकी लाश पड़ी थी। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना स्थल की परिस्थितियों को देखकर पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि वारदात को चोरी की नियत से अंजाम दिया गया है जहां चोरी की नियत से घुसे चोर ने महिला की गला घोंटकर हत्या की फिर चोरी के बाद मौके से फरार हो गए।


पुलिस को मौके पर महिला की लाश के पास ही एक छोटी संदूक भी टूटी पड़ी मिली है साथ कुछ चिल्लर पैसे पड़े थे। आशंका है कि चोरी के वक्त चोरों की आहट मिलते ही महिला की नींद खुल गई जिसने चोरों को पहचान लिया ऐसे में चोर पकड़े जाने के डर से महिला की हत्या कर गए। पुलिस को शक है कि चोर महिला के ही जान पहचान के है। बताया जाता है कि महिला घर में अकेले ही रहती थी, उसके पति की पूर्व में ही मौत चुकी है जबकि उसकी एक बेटी है जो अपने ससुराल में है। ऐसे में महिला शासन की तरफ से मिलने वाली पेंशन से ही अपना गुजर बसर करती थी। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है और हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Exit mobile version