Site iconSite icon Tezkhabar24.com

13 साल के मासूम के गले में फांसी का फंदा बनकर फंसी रस्सी, मौत : रस्सी के सहारे घर की छत में चढ़ते वक्त पैर फिसलने से हुआ हादसा

रीवा शहर से सटे भिटवा गांव की घटना, बच्चे को फंदे में लटकता देख परिजनों के उड़ गए होश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक छोटी सी लापरवाही के चलते 13 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। मासूम बच्चे को रस्सी से खेलना उस वक्त मंहगा पड़ गया जब रस्सी बच्चे के गले का फंदा बन गई और फंदे में झूलने से बच्चे की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक बच्चा रस्सी के सहारे घर की छत पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी बच्चे का पैर फिसल गया और हाथ से छूटी रस्सी गले में फंस गई।

हादसा शहर से सटे चोरहटा थाने के भिटवा गांव का है। घटना के बाद बच्चे को फंदे में लटकता देख परिजनों के बीच हड़कंप मच गया और बच्चे को लेकर वह आनन फानन में अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सको ंने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किये है और पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया जा रहा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चोरह़टा थाना क्षेत्र के ग्राम भीटवा निवासी अजीत चतुर्वेदी का 13 वर्षीय भतीजा नैतिक चतुर्वेदी आज सुबह तकरीबन 9 बजे घर की छत में रस्सी के सहारे चढ़ रहा था। बच्चा जब रस्सी पकड़कर छत में चढ़ रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और रस्सी हाथ से छूटकर बच्चे के गले में फंस गई जिससे गले में फांसी लगने से बच्चे की मौत हो गई।

इस घटना से अंजान परिजनों ने जब बच्चे को फंदे में लटकता देखा तो उनके बीच हड़कंप मच गया जिस दौरान बच्चे को फंदे से नीचे उतारकर उसकी जीने की आस लगाए आनन फानन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मांने तो घर की छत पर जाने के लिये सीढ़ी नहीं बनी थी, अक्सर बच्चा रस्सी के सहारे छत पर चढ़ जाता था और आज यही लापरवाही बच्चे की मौत का कारण बन गई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है और शव का पीएम कराया जा रहा है।

Exit mobile version