Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा लोकायुक्त की टीम ने शहडोल के पंचायत सचिव को 3500 की रिश्वत लेते किया ट्रैप…



रीवा लोकायुक्त की टीम ने शहडोल के पंचायत सचिव को 3500 की रिश्वत लेते किया ट्रैप…
पीएम आवास की तीसरी किस्त निकलाने के एवज में सचिव ने मांगी थी रिश्वत की रकम…
तेज खबर 24 रीवा/शहडोल
पीएम आवास योजना के हितग्राही से रिश्वत मांगने वाले पंचायत सचिव को रीवा की लोकायुक्त टीम ने शहडोल जिले में ट्रैप किया है।
रीवा की लोकायुक्त टीम ने पंचायत सचिव को 3500 की रिश्वत लेते पकड़ा है जो 5 सौ रुपए बतौर रिश्वत पूर्व में ले चुका था।
पंचायत सचिव ने रिश्वत की यह रकम पीएम आवास की तीसरी किस्त निकालने के एवज में हितग्राही से मांगी थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने रीवा के लोकायुकत कार्यालय में दर्ज कराई थी, जिसकी जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को टै्रप की इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
कार्यवाही को लेकर लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी आदित्य तिवारी सचिव ग्राम पंचायत सोनौसी जनपद पंचायत जयसिंहनगर जिला शहडोल ने शिकायतकर्ता शिवकुमार पटेल एवं उसके पिता इन्द्रपाल पटेल के प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी का पैसा एवं पीएम आवास की तीसरी किश्त निकलाने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
मामले में फरियादी द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई जिसके बाद लोकायुक्त की 20 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को पंचायत भवन में सचिव को फरियादी से रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ ट्र्रैप कर लिया।
बताया गया कि आरोपी ने कुल 4 हजार रुपयों की मांग की थी जिसने 500 रुपए पूर्व में ही ले लिये थे जबकि बची हुई 3500 की रकम लेते हुये पकड़ा गया है।
मामले में लोकायुक्त ने आरोपी पंचायत सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब आंगे की कार्यवाही की जा रही है।
Exit mobile version