Site iconSite icon Tezkhabar24.com

शेफ डॉ. लता टंडन दिल्ली में होंगी सम्मानित : अंतर्राष्टीय संगठन टीइडी एक्स द्वारा दिल्ली में आयोजित समारोह में विंध्य की बेटी का किया जाएगा सम्मान

कुकिंग मैराथन में अमेरिका से गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड का खिताब छीनकर भारत का गौरव किया था स्थापित
तेज खबर 24 रीवा।
अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर कुकिंग मैराथन में 87 घंटे 45 मिनट का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली और अमेरिका का रिकार्ड तोड़कर देश में लाकर भारत का गौरव स्थापित करने वाली विंध्य की बेटी शेफ डॉ. लता टंडन का 12 नवम्बर को नई दिल्ली मे सम्मान किया जाएगा। दरअसल नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे विशाल समारोह में अर्न्तराष्ट्रीय संगठन टीण्इण्डीण् एक्स द्वारा विंध्य की बेटी का अभिनंदन और सम्मान किया जायेगा।


गौरतलब है कि डॉ. लता टंडन का नाम गिनीज रिकार्ड के साथ इंडिया बुकए एशिया बुकए इंडोचाइना बुकए वियतनाम बुकए नेपाल बुकए लिम्का बुक के साथ समूचे विश्व के सभी बुक रिकार्डो में उनका नाम दर्ज है।
बता दें कि वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के बाद भारत की तमाम नामचीन संस्थाओं ने उनका सम्मान किया हैए लेकिन मध्यप्रदेश का गौरव समूचे भारत में इकलौता विश्व स्तरीय रिकार्ड बनाने के बाद भी मध्यप्रदेश का गौरव सम्मान उनको प्रदान ना करना सरकारी उदासीनता को ही प्रदर्शित करता है। भारत सरकार में बैठे लोगों ने भी आज तक विंध्य की इस प्रतिभा को सम्मानित करने के लिये कोई कार्यवाही नहीं की है। हांलाकि प्रतिभाओं के साथ यह बर्ताव विंध्य के लिये कोई नया नही हैए जबकि विंध्य की धरा मे अनेको ऐसी हस्तियों ने देश का नाम रोशन किया है। दरअसल बात हिंदू उत्सव समिति धर्मपरिवार के आजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी ने दिल्ली में होने वाली सम्मान समारोह की जानकारी देते हुये कही है।


बताया गया कि विंध्य को गौरव दिलाने वाली शेफ डॉ. लता टंडन को नई दिल्ली में विशेष सम्मान दिये जाने की घोषणा के लिये पूज्य सिन्धु सेंट्रल पंचायतए भारतीय सिन्धु सभाए सिन्धु सेनाए श्री सेवा साधना संघए मानस मण्डलए हिन्दू उत्सव समिति धर्मपरिवार के गणमान्य नागरिकों मे प्रहलाद सिंहए सुशील कुंगवानीए सुमित मांजवानीए गुरमीत सिंह मंगूए डॉ. सीण्बीण् शुक्लाए डॉ. केके परौहाए सुभाष बाबू पाण्डेयए पियूष त्रिवेदीए प्रकाश तोमरए राकेश सासवानी रॉकी भाई आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुये उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाये दी हैं।

Exit mobile version