दो दिन से एक युवक के साथ रिसार्ट में ठहरी थी लड़की, होटल में दी थी फर्जी आईडी…
तेज खबर 24 जबलपुर।
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में मंगलवार को हत्या का बेहद सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जबलपुर के तिलवारा इलाके में स्थित रिसोर्ट के कमरे में एक लड़की की रजाई में लिपटी हुई खून से लथपथ लाश मिली है। लड़की के हाथ की नस कटी थी और गला भी रेता हुआ था। पुलिस सूत्रों की मांने तो कमरे के भीतर शराब की 2 बोतलें रखी थी जिनमें से एक खाली थी जबकि दूसरी आधी भरी हुई थी, इसके कमरे में ब्लेड भी पड़ी मिली है। लड़की रिसार्ट में 2 दिनों से एक युवक के साथ ठहरी हुई थी। शुरुआती जांच में लड़की ने होटल में जो आईडी जमा की थी वह फर्जी निकली है।वहीं लड़की के साथ रिसॉर्ट में ठहरा युवक फरार बताया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल मामला जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र मेखला रिसार्ट का है, जहां मंगलवार को रिसार्ट के कमरे में लड़की की खून से लथपथ लाश मिली है। बताया जा रहा है कि जिस युवती की लाश मिली थी, उसकी शिनाख्त हो गई है। लड़की बरेला की रहने वाली जिसके पिता रिटायर्ड कर्मचारी हैं। लड़की फर्जी आईडी दिखाकर होटल में रुकी थी जिसके आधार कार्ड में पता ओमती लिखा था और जब पुलिस संबंधित पते पर पहुंची तो वहां स्थित मकान खंडहर मिला। जां में पता चला कि परिवार बरेला थाना क्षेत्र के बलहारा गांव में रहता है। पुलिस फिलहाल युवती के साथ होटल में ठहरने वाले युवक का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जो गुजरात का बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में तिलवारा थाना पुलिस के मुताबिक युवक-युवती रविवार दोपहर मेखला रिसोर्ट पहुंची थी। यहां उन्होंने जो आईडी दी उसमें लड़के का नाम अभिजीत पाटीदार और लड़की ने अपना नाम राखी मिश्रा लिखा था। आईडी देखने के बाद लड़के ने 1500 रुपए एडवांस के रूप में जमा किए। इसके बाद वे कमरा नंबर-5 में चले गए।
बताया गया कि रविवार की शाम दोनों घूमने के लिए निकले। रात में लड़का अकेले ही होटल लौटा। सोमवार दोपहर लड़के ने होटल में ही खाना खाया और फिर होटल से बाहर चला गया। शाम करीब 4 बजे लौटा तो लड़की साथ थी। शाम करीब साढ़े 6 बजे लड़की फिर से होटल से बाहर निकला। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। मंगलवार दोपहर तक कमरे का गेट नहीं खुला, न ही कोई ऑर्डर आया तो स्टाफ ने होटल के मैनेजर को जानकारी दी। सभी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद मास्टर की से कमरे को खाेला गया। बेड पर युवती की लाश रजाई में लिपटी दिखी। पूरा बिस्तर खून से लथपथ था। उसकी कलाई और गला कटा हुआ था। पास ही दो ब्लेड भी पड़ी मिली।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि कमरे में शराब की दो बोतल भी मिली हैं। इसमें एक खाली जबकि दूसरी आधी भरी थी। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी चेक किए तो उनमें लड़का जाते हुए नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।