Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, 3 दिन पूर्व मजदूरी करने निकले श्रमिक की नहर में मिली लाश, साथी श्रमिक पर हत्या के बाद शव नहर में फेंकने का आरोप…

बिछिया थाने के सिलपर नहर में मिली श्रमिक की लाश, पत्नी व भाई ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा की सिलपर नहर में श्रमिक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। श्रमिक तीन दिन पूर्व घर से मजदूरी करने निकला था। म्रतक की पत्नी और भाई नें हत्या कर लाश को नहर में फेंकने का संदेह जताया है और साथी श्रमिक पर ही आरोप लगाया है। मामले में म्रतक की पत्नी और भाई ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है, जिन्हें एसपी ने जांच के उपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल मामला बिछिया थाना के सिलपरा नहर का है, जहां नहर में लापता श्रमिक की लाश मिली है। मृतक की पहचान रवी कोल निवासी ग्राम पतेरी थाना गोविंदगढ़ के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में मृतक रवी के भाई राघवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई 19 अक्टूबर को गांव के ही एक युवक के साथ मजदूरी करने शहर आया हुआ था जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। लापता श्रमिक के परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि 22 अक्टूबर को सिलपरा नहर में लाश मिलने की खबर मिली। परिजनों ने सिलपरा नहर में जाकर देखा तो वह लाश रवी की थी। मृतक पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया वही परिजनों नें श्रमिक की हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक की पत्नी व भाई नें पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि रवी घर से मजदूरी के लिए जिस साथी श्रमिक के साथ शहर गया था उसी नें रवी की हत्या की है और लाश को नहर में ठिकाने लगाया है। परिजनों के उक्त आरोपों और शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और मामले की बारीकी से जांच कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version