Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा पुलिस का ऐसा भय कि शराब तस्कर की जान पर बन आई : रेड पड़ने के डर से शराब को ठिकाने लगा रहा तस्कर गर्म पानी से झुलसा…

पत्नी से घर के बाहर लगवा दिया ताला और अंदर रखी कच्ची शराब को लगा रहा था ठिकानें तभी पत्नी नें सुनी चीखने की आवाज…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा पुलिस का नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब नशा कारोबारियों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। हालत तो यह है कि अब तस्करों को दिन में भी पुलिस सपने में देखने लगी हैं। रीवा पुलिस के इस खौफ से एक ऐसे ही शराब तस्कर की जान पर बन आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
दरअसल घर में ही कच्ची शराब बनाने और बिक्री करने वाले तस्कर को अंदेशा हुआ कि पुलिस उसके घर में रेड करने वाली है। अपनी इस आशंका के चलते तस्कर ने पत्नी बाहर जाने को कहा और दरवाजे पर बाहर से ताला लगवाकर खुद घर के अंदर रखी कच्ची शराब को ठिकाने लगाने लगा इसी बीच वह गर्म पानी में झुलस गया। घटना के दौरान पति की चीख सुन पत्नी ने जैसे ही ताला खोला तो पति चीखते हुए बाहर निकल आया, जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है।
दरअसल मामला रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र ग्राम महेवा का है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नईगढ़ी थाना के ग्राम महेवा निवासी दिनेश साकेत द्वारा घर में अवैध कच्ची शराब बनाई और बिक्री की जाती थी। दिनेश को आज सुबह अंदेशा हुआ कि उसके घर पुलिस आने वाली है। दिनेश ने पुलिस के आने का अंदेशा होने पर पत्नी को बाहर से ताला लगाने को कहा और खुद अंदर रहकर कच्ची शराब को ठिकाने लगाने लगा तभी गर्म पानी से भरा डिब्बा दिनेश के शरीर में गिर गया जिसके चलते दिनेश बुरी गर्म पानी से झुलस गया। घटना के दौरान पति की चीख सुनकर पड़ोस में मौजूद पत्नी ने जैसे ही ताला खोला तो पति छटपटाते हुए बाहर आ गया। घायल को फिलहाल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में दाखिल कराया गया है, जहां इसका उपचार जारी है।
घटना को लेकर नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि महेवा गांव निवासी दिनेश द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाई और बेची जाती है। पूर्व में भी इसके ऊपर कई बार कार्यवाही की जा चुकी है। दिनेश आज शराब बना रहा था इसी दौरान उसे ऐसी आशंका हुई कि पुलिस का छापा पड़ने वाला है। जिसके बाद दिनेश ने पत्नी को कमरे में बाहर से ताला लगा कर चले जाने को कहा। पत्नी जब ताला लगा कर चली गई तो दिनेश अंदर बन रही कच्ची शराब को ठिकाने लगाने लगा रहा था इसी दौरान गर्म पानी उसके ऊपर गिर गया और वह बुरी तरह से झुलस गया। घायल का फिलहाल उपचार कराया जा रहा है और पुलिस नें मामले को जांच में लिया है।

Exit mobile version