दादी नें सुनी बच्ची पहली और आखरी चीख, पलटकर देखा तो बच्ची को जबड़े फसाकर जंगल की ओर जा रहा था बाघ…
तेज खबर 24 शहडोल।
शहडोल जिले में आदमखोर बाघ ने 9 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया है। बच्ची अपनी दादी के साथ खेत में धान काट रही थी। दादी नें बच्ची की चीख सुनकर जब देखा तो बाघ उसे अपने जबड़े में फंसाकर जंगल की ओर जा रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण सहित वन अमले ने जब जंगल में जाकर बच्ची की तलाश की तो वहां बच्ची की क्षतविक्षत हालत में लाश पड़ी मिली।
घटना शहडोल जिले की जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक 9 साल की पूनम सिंह अपनी दादी तेरासिया सिंह गोंड के साथ खेत में धान काटने गई थी। दोपहर करीब 2.30 बजे बच्ची की अचानक से चीखने की आवाज आई। बच्ची की चीख सुन पहले तो दादी नें सोचा कि उसके हाथ में चोट लग गई होगी लेकिन आवाज लगाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो दादी नें पास जाकर देखा तो बच्ची बाघ के जबड़े में थी और बाघ उसे घसीटते हुए जंगल की तरफ जा रहा था। दादी नें शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे वन अमले ने जब जंगल में बच्ची को तलाशने सर्चिंग की तो उसकी लाश मिली।
वन विभाग ने मृत बच्ची के परिजनों को तात्कालिक राहत राशि के रूप में 10 हजार रुपए दिए है। वहीं राहत राशि के रूप में विभाग नें 4 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है।
इधर वन विभाग को बाघों के मूवमेंट की जानकारी होने की बात से ग्रामीण आक्रोशित नजर आए। ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के मूवमेंट की जानकारी हमें क्यों नहीं दी। यदि इनके मूवमेंट की जानकारी विभाग को थी, तो क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम क्यों नहीं उठाया।