Site iconSite icon Tezkhabar24.com

धर्म की आड़ महिला से दिनदहाडे़ लूट : रीवा में राह चलती महिला को लक्ष्मी रूप बताकर मोबाइल पर्स व गहने लूटे…

बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी महिला, बदमाशों नें किया कुछ ऐसा कि महिला का दिमाग काम करना किया बंद…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में दिनदहाडे़ महिला के साथ पर्स मोबाइल व गहने लूटने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने धर्म की आड़ में महिला को लक्ष्मी का रूप बताया और उसे बातों में उलझा कर लूटकर फरार हो गए। पीड़ित महिला नें कहा कि बदमाशों कुछ ऐसा किया कि उसका दिमाग सुन्न पड़ गया और जब होश आया तो बदमाश जा चुके थे, जिसका माबाईल पर्स व गहने गायब थे। पीड़ित महिला नें फिलहाल पति के साथ थाने पहुचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल मामला रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रानीगंज की है।


घटना के संबंध में पीड़ित महिला गुड़िया शुक्ला निवासी चिरहुला कालोनी नें जानकारी देते हुए बताया कि वह बच्ची को छोड़ने एसके स्कूल ग ई थी, जहां से लौटते वक्त रास्ते में मिले दो अज्ञात बदमाशों नें महिला के साथ धार्मिक बाते करते हुए फंसा लिया और उसके माथे पर लक्ष्मी जी का वास होना बताया। आरोपियों ने उसके ग्रहों में दोस की भी बात कही और गहनों को उतरवाकर पर्स में रखवा दिया। पीड़ित महिला की मांने तो बदमाशों ने उसके कुछ ऐसा कर दिया कि दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और जब होश आया तो मोबाइल पर्स व गहने लेकर बदमाश गायब हो चुके थे। पीड़िता के मुताबिक बदमाशों नें उसके गले का हार और कान झुमका पार कर दिया है।


बताया जाता है कि जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया है उसके आसपास कई दुकानें है और सीसीटीबी कैमरे भी लगे है। संभवत: बदमाश सीसी टीबी कैमरे में कैद हुए होगे जिससे पुलिस उनकी पहचान कर पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर सकती हैं। फिलहाल पुलिस नें पीड़ित महिला की शिकायत पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version