Site iconSite icon Tezkhabar24.com

कागजो में दौड़ा सरकारी गेंहू से लोड ट्रक: रीवा में गेंहू परिवहन में फर्जीवाड़े का बड़ा भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

3 कर्मचारियो ने मिलकर एमपी स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लाॅजिस्टिक्स कार्पोरेशन के गोदाम तक कागजों में पहुंचा दिया था एक ट्रक गेंहू, जानिए कैसे हुआ फर्जीवाडे़ का भंडाफोड़
तेज खबर 24 रीवा।
समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेंहू के परिवहन में फर्जीवाडे़ का बड़ा खुलासा हुआ है। वेयर हाउसिंग द्वारा पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया कि कि दस्तावेजों में परिवहन दिखाकर एक ट्रक गेंहू की राशि कई लोगों ने मिलकर हजम कर डाली है। उक्त शिकायत की जब पुलिस ने जांच में की तो पाया कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं नहीं है इसमें कई अन्य लोगों की मिली भगत है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लाॅजिस्टिक्स कारपोरेशन पीटीएस चौक के पास रीवा में गेंहू जमा कराने से जुड़े कूटरचित दस्तावेज तैयार किए गए थे। जांच में पाया गया कि औचक सर्वेयर अमन शुक्ला, गोदाम सर्वेयर देवांशु शुक्ला, धारित गेंहू खरीदी केन्द्र आदर्श स्व सहायता समूह सुपिया के खरीदी प्रभारी एवं मध्यप्रदेश सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के प्रदाय केन्द्र पीटीएस से एमपी कान लिमिटेड भोपाल के मध्यम से पदस्थ आउटसोर्स डाटाइंट्री आपरेटर नागेन्द्र सिंह द्वारा फर्जी तरीके से 598.79 क्विंटल गेंहू बिना गोदाम आए आनलाइन पोर्टल पर बिना दस्तावेज के स्वीकृत कर दिया गया। जिस पर वेयर हाउसिंग द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि फर्जीवाड़ा किया गया है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर अमहिया थाना पुलिस ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 409, 420 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का अपराध कायम किया है।


पुलिस के मुताबिक मामले में विवेचना के दौरान आरोपी देवांशू शुक्ला पिता स्वर्गीय देवेन्द्र शुक्ला निवासी अमवा चोरहटा, अमन शुक्ला पिता राजेश शुक्ला निवासी अमवा चोरहटा व नागेन्द्र सिंह निवासी रामनगर छिबौरा जिला सतना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version