एमपी में 100 साल पुराना पुल ढहा, 3 लोग बहे, 2 ने तैरकर बचाई जान 1 लापता
पुल टूटने से सैकडों गांवों का टूटा संपर्क, गनीमत रही कि पुलिस पर नहीं था कोई वाहन
तेज खबर 24 शिवपुरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार की रात सिंध नदी पर बना तकरीबन 100 साल पुराना पुल अचानक से ढह गया है।
हादसे के वक्त पुल पर खड़े तीन लोग पानी में बह गए जिनमें से 2 ने तैरकर अपनी जान बचा ली है तो वहीं 1 व्यक्ति लापता बताया गया है।
घटना रात तकरीबन 8 बजे की है जहां गनीमत रहीं कि हादसे के वक्त पुल के उपर से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इधर पुल का एक हिस्सा टूटने से जिले के सैकड़ों गांवों से संपर्क टूट गया है।
बताया गया कि इस पुल से जिले के रन्नौद, खतौर के अलावा अशोकनगर ईसागढ़ के लिये हर रोज हजारों वाहन गुजरते थे हालाकि जिस वक्त पुल गिरने का यह हादसा हुआ उस वक्त कोई वाहन पुल पर नहीं था, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो हादसे के वक्त पुल मौजूद तीन ग्रामीण पानी में गिर गए लेकिन पानी का बहाव कम होने के कारण 2 ग्रामीण तैरकर बाहर आ गए जबकि एक व्यक्ति लापता है।
इलाके में हुये इस हादसे के बाद से पुल के दोनों ओर पुलिस को तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी पुल के नजदीक न जा सके वहीं आसपास के इलाकों का संपर्क भी पूरी तरह से टूट गया है।
000000000000