Site iconSite icon Tezkhabar24.com

73 वर्षीय महिला की अंधी हत्या का पर्दाफाश: पड़ोसी युवक ने नाबालिग लडके साथ की मिलकर की हत्या, जानिए क्या थी हत्या की वजह…

गला घोंटकर की गई थी बुजुर्ग महिला की हत्या, आरोपियों को राउण्डअप कर पुलिस जुटा रही साक्ष्य
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र में हुई 73 वर्षीय महिला की अंधी हत्या का पुलिस ने बेहद ही चैकाने वाला खुलाशा किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में महिला के पड़ोस में ही रहने वाले युवक सहित एक नाबालिग लड़के को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चोरी व लूट करने के इरादे से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। मामले में फिलहाल दोनों आरोपियों को राउण्डअप कर लिया गया है और उन्हें सख्त सजा दिलाने के लिये हत्या से जुड़े अन्य साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है।


दरअसल अंधी हत्या का खुलाशा रीवा एसपी नवनीत भसीन ने आज पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान किया है। एसपी ने जानकारी देते हुये बताया कि बीते 7 नवम्बर को बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ियारी में रहने वाली 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला पार्वती सेन की घर के भीतर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस के साथ फारेंसिक के एक्सपर्ट व सायबर टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जिसके उपरांत इस अंधी हत्या का खुलाशा किया गया है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के पड़ोस के में ही रहने वाले रोहित रावत व एक आपचारी बाल को गिरफ्तार किया गया है।


एसपी ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिये सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी के नेतृत्व में बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा की टीम गठित की गई। उक्त टीम ने जांच के दौरान पाया कि घटना के बाद से ही पड़ोस में रहने वाला रोहित रावत नाम का युवक गांव से गायब है और जब पुलिस ने पता लगाया तो वह सतना में अपनी रिश्तेदार के घर में ठहरा हुआ था। पुलिस ने संदेह के आधार पर बिना समय गवाएं ही रोहित को राउण्डअप किया जिसने पूंछताछ के दौरान अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया।


आरोपी ने पूंछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने घर में अकेले रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर में चोरी व लूट करने के इरादे से धावा बोला था। आरोपी जब महिला के घर में दाखिल हुये तो वह जग रही थी और उसने उन्हें देख लिया था। आरोपियों ने खुद को बचाने के लिये महिला की गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद पैसे व सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के कब्जे से महिला के घर से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। इधर अंधी हत्या का खुलाशा करने वाली टीम को एसपी ने 10 के नगद ईनाम से पुरष्कृत करने की घोषणा की है।

Exit mobile version