Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA के 2 वर्षीय बालक AVIRAJ का नाम WORLD BOOK OF RICORD में दर्ज : बच्चे के दिमाग में है देश और दुनिया का नक्शा

नक्शा देखकर बता देता है देशों और उनकी राजधानी के नाम, बच्चे की प्रतिभा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था ने भी सराहा
तेज खबर 24 रीवा। 
क्या आप कल्पना कर सकते हैं एक नन्हा बच्चा जो अभी ठीक से बोल भी नहीं पाता वो नक्शे को देखकर पलक झपकते ही किसी भी देश का या प्रदेशों के नाम, राजधानी के नाम बता सकता है ?  लेकिन रीवा के 2 वर्षीय बच्चे ने ऐसा कर दिखाया है जिसने अपनी प्रतिभा के दम पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है और इस बच्चे की प्रतिभा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था ने भी सराहा है । 

दरअसल रीवा के संजय नगर में रहने वाले इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी आर के तिवारी के 2 वर्षीय पुत्र अविराज ने ना केवल अपने माता – पिता का नाम रोशन किया अपितु देश को गौरवान्वित किया है । अविराज की माता अपराजिता तिवारी इसे ईश्वर की कृपा बताती हैं । अविराज भारत के नक्शे को देखकर किसी भी प्रदेश और उसकी राजधानी का नाम पलक झपकते ही बता देता है । यही नही विभिन्न प्रदेशों के अलग – अलग टुकड़े उसके सामने रख दिये जायें तो वो एक – एक का नाम लेकर क्रम से रखते हुए पूरा नक्शा बना देता है।  इसी तरह दुनिया के नक्शे पर किसी भी देश का नाम यूँ बताता है की सामने बैठे लोगों को  विश्वाश ही नही होता कि कोई बच्चा ऐसा भी कर सकता है।


अविराज की प्रतिभा देख उस समय और भी विस्मय होता है जब वो किसी भी फाइटर या हेलीकॉप्टर की तस्वीर देख मॉडल समेत उसका नाम बता देता है । जब अविराज के वीडियो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था के लोगों ने देखा तो उन्होंने कुछ मिनट की समय बाध्यता के साथ वीडियो बनाने को कहा । हर पहचान के लिए एक से दो सेकेंड का समय लेते हुए अविराज ने यह भी कर दिखाया। नन्हे अविराज की प्रतिभा को सम्मान देते हुए उन्होंने अपनी बुक के लिए उम्र की सीमा होने के कारण लंदन की संस्था बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्पर्क करने की सलाह दी। मेम्बर ऑफ सेंट्रल वर्किंग कमेटी की बैठक मे वीडियो रखे गए और अविराज का नाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया । संस्था ने प्रशंशा पत्र भेजते हुए शुभकामनाये प्रेषित की है और नए वर्ष के साथ ही बुक की एक प्रति भी भेजी जाएगी।

Exit mobile version