Site iconSite icon Tezkhabar24.com

अस्मत पर हाथ डालने का खौफनाक अंजाम : युवक नें महिला की अस्मत लूटने का किया प्रयास तो पति पत्नीं नें कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या…

सतना पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, एक सप्ताह पूर्व जंगल में मिली थी युवक की लाश…
तेज खबर 24 सतना।
मनचले युवक को महिला की अस्मत पर हाथ डालने की बेहद ही खौफनाक सजा मिली। यह सजा किसी और नें नही बल्कि उसी महिला नें दी जिसकी अस्मत पर युवक ने हाथ डाला था। महिला ने पति के साथ मिलकर युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिया।

इस हत्याकांड का खुलासा घटना के 1 सप्ताह बाद सतना पुलिस नें वारदात में शामिल पति पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद किया है। दरअसल मामला बरौंधा थाना क्षेत्र के लालपुर जंगल में 3 नवंबर को मिली लाश के मामले का है पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड का कारण मृतक द्वारा आरोपी महिला की अस्मत लूटने का प्रयास था और युवक की ऐसी हरकत के कारण महिला ने अपने पति के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी


पुलिस के मुताबिक 3 नवंबर को बरौंधा थाना क्षेत्र के लालपुर जंगल में जिस व्यक्ति की लाश पाई गई थी असल में उसकी हत्या 29 अक्टूबर की रात लालपुर के जंगल में कुल्हाड़ी से हमला कर दी गई थी। मामले मृतक की पहचान बबलू उर्फ ब्रजकिशोर यादव पिता मुन्ना लाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सेजनहा के रूप में की गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने गिरिजा शरण यादव पिता ठाकुर दीन यादव उम्र 27 वर्ष सहित उसकी पत्नी प्रेमा यादव उम्र 23 वर्ष निवासी गोरसिहाई को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक बबलू यादव घटना दिनांक को अपने ननिहाल गोरसिहाई से अपने घर सेजनहा जाने के लिए निकला था, लेकिन वह रास्ते में ही एक जुंआ फड़ में रुक गया और उस जुंआ फड़ से निकलने के बाद वह आरोपी गिरजा के घर जा पहुंचा। घटना के वक्त गिरजा की पत्नी घर में अकेली थी उसने महिला को अकेला देखकर छेड़खानी शुरू कर दी, इसी बीच महिला ने शोर मचाया तभी महिला का पति गिरजा मौके पर जा पहुंचा जहां गिरजा नें बबलू को अपनी पत्नी के साथ अश्लील करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। हांलाकि उस वक्त गिरजा नें बड़े ही धैर्य से काम लिया, लेकिन मान में चिंगारी सुलग रही थी। गिरजा घटना से अंजान बनकर बबलू को समझाया बुझाया और उसे अपने भरोसे में ले लिया।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद गिरजा ने बबलू को सबक सिखाने की ठान ली और उससे बाइक में बैठाकर घर छोड़ने की पेशकश की तभी बबलू उसके साथ घर जाने को तैयार हो गया। बबलू को छोड़ने के लिए गिरजा अपनी बाईक में बैठाकर पत्नी के साथ निकल पड़ा तभी रास्ते में लालपुर के जंगल में अचानक से गिरजा ने बाइक रोक दी और यहां गिरजा और उसकी पत्नी ने मिलकर बबलू को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।


पुलिस की जांच में सामने आया कि बबलू बेहद ही रंगीन मिजाज था, जिससे उसके गांव की लड़कियां और महिलाएं भी काफी परेशान थी और बबलू की यही बुरी आदत बबलू की मौत का कारण बन गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में बबलू की हत्या के आरोप में आरोपी पति पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version