आटो से विवाहघर जा रही थी मां बेटी, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अजगरहा के समीप हुई घटना…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक बार फिर बाइकर्स ने दिनदहाड़े महिलाओं के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइकर्स नें चलती हुई ऑटो में सवार महिलाओं का बैग छीन लिया जिसमें तकरीबन दो लाख से अधिक की ज्वैलरी होना बताया जा रहा है। पीड़ित महिलाएं मां और बेटी है, और वह दोनों ही ऑटो में सवार होकर विवाह घर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आटो की रफ्तार काफी धीमी थी जिसके चलते महिलाओं ने चालक को रफ्तार बढ़ाने के लिए भी बोला था इसी बीच बाईकर्स नें आटो में रखा था बैग पलक झपकते ही पार कर दिया। इस घटनाक्रम में ऑटो चालक पर भी संदेह जाहिर किया जा रहा है फिलहाल महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों पतासाजी कर तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल घटना आज दोपहर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अजगरहा के समीप की है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला सविता साकेत निवासी हरिहरपुर थाना सगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी बेटी किरण साकेत और नाती के साथ ऑटो में बैठ कर हरिहरपुर से अजगरा स्थित फूलमती मैरिज गार्डन कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी।
महिला नें बताया कि ऑटो चालक सुभाष द्विवेदी ऑटो धीमी रफ्तार में चला रहा था जिसे महिलाओं ने ऑटो तेज चलाने के लिए कहा। इसी दौरान एक पीछे से बाईक सवार दो युवकों नें चलती आटो में झपट्टा मारते हुए बैग छीन लिया। पीड़िता के मुताबिक बैग में सोने चांदी की ज्वैलरी के साथ साथ कुछ नगदी रुपये, मोबाइल व जरूरी दस्तावेज थे। पीड़िता नें बैग में रखी ज्वैलरी की कीमत दो से ढाई लाख बताई है। पुलिस ने फिलहाल पीड़ित मां बेटी की शिकायत पर घटना की जानकारी जुटाई है और बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए तलाश शुरू कर दी है।