Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWAपुलिस के ऑपरेशन शिकंजा में फंसे 200 फरार आरोपी: तड़के 4 बजे से पुलिस ने ठिकानों में दी दबिश, वारंटी सहित फरार और ईनामी आरोपी पकड़ाए

एसपी के निर्देश पर जिलेभर में चलाया गया अभियान, वारंटियों को पकड़ने यूपी की ओर रुख करेगी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार वारंटीओं को पकड़ने के लिए रविवार को रीवा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। तड़के 4 बजे घरों में दबिश देकर पुलिस ने 2 सैकड़ा से ज्यादा वारंटीओं को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया है। इनमें गंभीर मामलों में फरार चल रहे हैं वारंटीओं को जेल भेजा गया है।
गौरतलब है कि जिले में न्यायालय के विभिन्न विचाराधीन प्रकरणों में आरोपी फरार है जिसकी वजह से सुनवाई प्रभावित हो रही है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सभी थाना प्रभारियों को वारंटीओं की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। सभी थानों में टीम गठित कर सुबह 4 बजे से अभियान की शुरुआत की गई और पुलिस ने तड़के 4 बजे घरों में दस्तक देकर वारंटीओं को थाने उठा लाई।
जानकारी के मुताबिक विभिन्न थानों में 86 स्थाई वारंटी पकड़े गए हैं जिन पर इनाम घोषित था इसके अतिरिक्त 107 वारंटीओं को पकड़ा गया है वहीं दो इनामी आरोपी भी अभियान के दौरान पुलिस के हाथ लगे हैं। रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने 2 हजार के ईनामी हनुमान सिंह को पकड़ा है। फिलहाल सभी वारंटीओं को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।


न्यायालय में दिखा अभियान का असर
पुलिस के इस विशेष अभियान के चलते रविवार को भी न्यायालय में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली है। गंभीर मामलों में फरार चल रहे हैं वारंटीओं को जेल भेजा गया है। एसपी ने फिलहाल सभी थाना प्रभारियों को वारंटीओं की नियमित धरपकड़ के निर्देश दिए हैं।


इन थानों में सबसे ज्यादा वारंटी
बता दें कि जिले में विभिन्न थानों में बड़ी संख्या में स्थाई वारंटी फरार है। अकेले सिविल लाइन थाने में 480 स्थाई वारंटी फरार है, उसके बाद चोरहटा थाने में 239 व मऊगंज में 228 स्थाई वारंटी फरार है। इन वारंटीओं को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा हर सप्ताह अभियान चलाया जाता है।


सबसे ज्यादा यूपी के वारंटी फरार
एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि लंबित वारंट में सबसे बड़ी संख्या यूपी की है जिनमें ज्यादातर एक्सीडेंट के मामले हैं। बताया गया है कि जमानत के बाद यह आरोपी न्यायालय में पेशियों में हाजिर नहीं हुए जिसके चलते वारंटीओं की संख्या बढ़ गई है। जल्द ही यूपी पुलिस की मदद से अभियान चलाकर इन्हे पकड़ा जाएगा।

Exit mobile version