Site iconSite icon Tezkhabar24.com

लापता युवक की 13 दिन बाद मिली लाश: रीवा के बैकुण्ठपुर से लापता से लापता हुआ था युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जिस दिन हुआ लापता उसी दिन विवाद होने की बात आई सामने, दो अज्ञात स्कूटी सवारों ने किया था पीछा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में रहस्यमयी ढंग से लापता हुये युवक की 13 दिनों बाद लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान होने के उपरांत मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या किये का आरोप लगाया है। युवक का शव जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित मोहरबा नदी में मिला है, जबकि युवक बैकुण्ठपुर के ग्राम बरहा 344 से लापता हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवा उसे पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया और युवक की मौत के कारणों का पता लगाने जांच शुरु कर दी है।


दरअसल रविवार की दोपहर सेमरिया थाना के मोहरबा नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी गई। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान बैकुण्ठपुर थाना के ग्राम बरहा 344 निवासी आलोक मिश्रा के रुप में की गई है। युवक की लाश मिलने के बाद मृतक के भाई विवेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई बीते 1 नवंबर से लापता था जिसका कोई पता नहीं चला इसके बाद उन्होंने 3 नवंबर को बैकुंठपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन युवक की तलाश कर ही रहे थे कि रविवार को सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरबा में एक युवक की लाश नदी में मिलने की खबर मिली। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान लापता युवक आलोक मिश्रा के रुप में की गई।


विवेक ने बताया कि जिस दिन उसका भाई लापता हुआ था उसी समय कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ था और जब उसका भाई घर से कही जा रहा था तभी स्कूटी सवार दो युवक उसका पीछा कर रहे थे। विवेक का आरोप है कि उसके भाई आलोक की हत्या उन्हीं लोगों द्वारा करके लाश को नदी में फेंका गया है, क्योंकि उनके भाई को तैरना आता था था इसलिए डूबने का सवाल ही नहीं उठता है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Exit mobile version