Site iconSite icon Tezkhabar24.com

प्रेमी बना हैवान : प्रेमिका की हत्या कर लाश के किए 35 टुकड़े फिर 18 दिनों में लगाया ठिकाने, 1 साल से लिव इन में थे दोनों…

बेटी को ढूंढने निकले परिजनों की शिकायत के बाद खुला 6 पूर्व हुई हत्या राज, आरोपी को गिरफ्तार कर बाॅडी के टुकड़ो की सर्च में जुटी पुलिस…
तेज खबर 24 नई दिल्ली डेस्क।
कहते हैं इंसान को हमेशा सब्र से काम लेना चाहिए क्योंकि जब इंसान के सब्र का बांध टूटता है तो वह शैतान का रुप धारण कर लेता है और वह शैतान आपको कुछ ऐसा करने पर मजबूर कर देगा कि आप दुनिया की नजरो में शैतान बन जाओगें। कुछ ऐसा ही हुआ एक प्रेमी जोड़े के बीच, जिसमे प्रेमी ने शैतान का रूप धारण कर ना सिर्फ प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी बल्कि लाश के टुकड़े कर अलग अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया। आरोपी की इस करतूत का खुलाशा वारदात के 6 महीने बाद हुआ है, जिसे पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है और फेंके गए लाश के टुकड़ों की सर्च कर रही है।

दरअसल दोस्ती प्यार और हत्या का यह सनसनीखेज वाकिया देश की राजधानी दिल्ली का है। दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए खुलाशे के मुताबिक 6 महीने पूर्व आफताब अमीन पूनावाला नाम के प्रेमी ने लिव इन में रहने वाली प्रेमिका श्रद्धा की हत्या कर लाश के 35 टुकड़े किए और फिर 18 दिनों में उन टुकड़ो को दिल्ली के अलग अलग इलाको में ठिकाने लगा दिया।

जानिए खौफनाक वारदात की क्या है कहानी
पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब परिवार से दूर रहने वाली श्रद्धा की परिजनों से कई दिनों तक फोन पर बात नहीं हुई। 18 मई से श्रद्धा नें फोन उठाना बंद कर दिया था, जिसके बाद से परिजनों को चिंता सताने लगी। हांलाकि श्रद्धा परिवारजनों के खिलाफ जाकर प्रेमी के साथ रहती थी, जिसे लेकर परिजनों में नाराजगी भी थी लेकिन बेटी का हालचाल नहीं मिलने से उनकी बेचैनी बढ़ने लगी और 8 नवंबर की को श्रद्धा से मिलने उसके पिता दिल्ली जा पहुंचे लेकिन घर पहुंचे तो बेटी नहीं मिली। काफी पता तलाश करने बाद भी जब बेटी का पता नहीं चला तो पिता ने दिल्ली के ही महरौली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण कि संदेह जताया। पुलिस नें श्रद्धा के मिसिंग कम्पलेन की जब जांच की तो पता चला कि वह आफताब अमीन पूनावाला नाम के शख्स के साथ एक फ्लैट में रहती थी। पुलिस ने जब उसके प्रेमी को थाने बुलाकर पूंछतांछ की तो सारा सच सामने आ गया।

फ्रिज में रखा बॉडी के टुकड़े
पूंछतांछ में आरोपी ने बताया कि उनके बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे। एक साल से लिव इन में रहनें के बाद श्रद्धा शादी करना चाहती थी जिसे लेकर विवाद होने लगा और इसी विवाद के चलते आरोपी नें गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी नें हत्या के बाद लाश के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रखने बाद हर रोज रात को टुकड़े लेकर निकलता और अलग अलग जगहों पर ठिकाने लगा देता। पुलिस की मांने तो आरोपी ने लाश के टुकड़े करने के लिए आरी का प्रयोग किया था।

मुम्बई में हुआ प्यार और दिल्ली में हुआ प्यार का कत्ल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रद्धा और आफताब दोंनो मुंबई के एक काॅल सेंटर में काम करते थे। श्रद्धा मुंबई के मलाई की रहने वाली थी। एक ही काल सेंटर में काम करते वक्त दोनों की मुलाकात हुई और कुछ ही दिनों में यह मुलाकात दोस्ती से प्यार में तब्दील हो गई। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने एक साथ रहने का फैसला कर लिया और श्रद्धा घरवालों के खिलाफ जाकर आफताब के साथ मुंबई से दिल्ली शिफ्ट होकर लिव इन में रहने लगी जिसका यह खौफनाक अंजाम सामने आया है।

Exit mobile version