Site iconSite icon Tezkhabar24.com

राष्ट्रपति के कार्यक्रम मे शहडोल जा रही बस पलटी : 1 की मौत 10 घायल 2 की हालत गंभीर, जबलपुर से जा रही बस…

स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे कलेक्टर, सभी घायलों का कराया जा रहा उपचार…
तेज खबर 24 एमपी।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर शहडोल में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने जा रहे लोगों की बस अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस बस दुर्घटना में एक व्यक्ति के मौत की खबर है जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सुबह तकरीबन 10.30 बजे कटनी जिले में होना बताया गया है, फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सिहोरा व उमरिया ले जाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कटनी कलेक्टर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं और घायलों का हालचाल जाना है, जहां सभी घायलों का नि:शुल्क व समुचित उपचार कराया जा रहा है। बता दें कि शहडोल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आ रही हैं, इस अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से लोग इस गौरव दिवस में शामिल होने पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस जबलपुर के खुड़ावल से रवाना हुई थी जो कटनी पहुंचने के बाद अचानक आए मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई है।

जानकारी के मुताबिक बस में तकरीबन 35 से 40 लोग सवार थे और यह बस जैसे ही कटनी जिले के पान उमरिया के पास पहुंची है तभी अचानक आए मोड़ में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस के अंदर फंसे हुए लोगों को राहत व बचाव कार्य करते हुए सुरक्षित बाहर निकाला है। इस हादसे में जबलपुर के खुड़ावल निवासी आशु कोल उम्र 22 वर्ष की मौत होना बताया जा रहा है जबकि सरपंच पति राजेश कुमार मिश्रा व सचिव राम किशोर पटेल गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। इनके अलावा 10 अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं और इन सभी घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया में कराया जा रहा ह। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और मौके पर कटनी कलेक्टर मौजूद है जिनके द्वारा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराई गई है।

Exit mobile version