Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा, सूनें घर में चोरों का धावा : उपचार करानें मुम्बई गया था परिवार, चोरों नें पूरे घर की ली तलाशी…

घर में लगे सीसीटीबी कैमरे की डिवाइस निकालकर चोरों नें दिया वारदात को अंजाम, नगदी और ज्वैलरी के साथ दस्तावेज भी कर दिया पार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में चोरों ने सूने आवास पर धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार उपचार के सिलसिले में मुम्बई गया हुआ था। चोरो नें घर के अंदर दाखिल होने के बाद सबसे पहले सीसी टीबी कैमरे की डिवाइस को निकालकर फेंक दिया जिसके बाद बड़ी फुरसत से घर के सभी कमरों की तलाशी लेते हुए आलमारी और पेटी के ताले तोड़कर नगदी रुपये और गहने पार कर दिए। चर्चा है कि चोरों ने तकरीबन 7 लाख का माल पार किया है तो वहीं पुलिस इसे महज एक सामान्य चोरी की घटना बता रही है।


दरअसल चोरी की यह घटना जनेह थाना के ग्राम चंन्द्रपुर की है। जानकारी के मुताबिक चंन्द्रपुर निवासी रमाकांत तिवारी नौकरीपेशा हैं। रमाकांत ने गांव के ही एकांत में आलीशान मकान बना रखा है। बताया गया कि बीते दिवस वह उपचार के सिलसिले में मुंबई गए हुये थे, जिन्होंने अपने परिचित को घर की देखरेख की जिम्मेदारी दी थी बावजूद इसके पीड़ित के सूने आवास में चोरों ने धावा बोलते हुये चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।

इलाके में चर्चा है कि चोरों ने पीड़ित के यहां से नगदी और ज्वैलरी मिलाकर तकरीबन 7 लाख की चोरी की है, लेकिन इस संबंध में जब पुलिस से जानकारी ली गई तो बताया गया कि पीड़ित रमाकांत के घर चोरी की सूचना मिली थी। मौका मुआयना करने पर पाया गया कि चोरों ने सीसीटीबी कैमरे की डिवाइस को निकालने के बाद घर के सभी कमरों और वहां रखी आलमारी व पेटी का ताला तोड़ा है। चोरों नें घर से एक टीबी व अन्य सामान सहित अटैची में रखें जरूरी दस्तावेज पार किया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित के घर तकरीबन 50 हजार की चोरी हुई है वहीं इलाके में 7 लाख की चोरी की चर्चा है। फिलहाल पुलिस नें घटना की तस्दीक करने के बाद मामले को जांच में लिया है और चोरों की पतासाजी करने का प्रयास कर रही है।


पूर्व में भी हो चुकी है चोरी…
पुलिस के मुताबिक पीड़ित के घर में चोरी की यह दूसरी घटना है। बताया गया कि पूर्व में हुई चोरी की घटना के बाद पीड़ित पूरी तरह से सतर्क थे, और घर में सीसीटीबी कैमरा भी लगवा रखा है, बावजूद इसके चोरों ने दूसरी बार उसी घर को निशाना बनाया है।

Exit mobile version