Site iconSite icon Tezkhabar24.com

राहुल गांधी को राजीव गांधी के पास भेजने की धमकी: लेटर में राहुल की सभा में इन्दौर को दहलाने और 1984 के दंगो का भी जिक्र…

धमकी भरा लेटर भेजने वालें को पुलिस कर रही ट्रैस आउट करने का कर रही प्रयास, कमलनाथ को भी गोली मारने की धमकी
तेज खबर 24 इंदौर।
इन दिनों भारत जोड़ों यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी का लेटर मिलने के बाद राजनैतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। धमकी भरा यह लेटर मध्यप्रदेश के इन्दौर स्थित एक मिठाई की दुकान में मिला है। इस लेटर में राहुल गांधी को साफ तौर पर जान से मारने की धमकी देते हुये उन्हें उनके पिता राजीव गांधी के पास पहंुचाने की चेतावनी दी गई है इसके अलावा लेटर में 1984 के दंगो का भी जिक्र है। फिलहाल पुलिस ने लेटर को जांच में लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से लेटर भेजने वाले को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।


दरअसल राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आगामी दिनों में इंदौर के खालसा स्टेडियम में एक सभा आयोजित करने वाले हैं, लेकिन इस सभा के आयोजन से पहले ही राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी भरा लेटर भेजा गया है। इस लेटर के मिलने की पुष्टि तो पुलिस अधिकारियों नें कर दी है, लेकिन वह अधिक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इंदौर के जुनी थाना क्षेत्र स्थित गुजरात स्वीट्स पर देर रात एक पोस्ट से एक लेटर आया था। लेटर स्वीट्स के मालिक ने जब सुबह खोलकर देखा तो उसमें साफ तौर पर लिखा गया था कि राहुल गांधी की यात्रा में बम धमाके हो सकते हैं। वहीं इस मामले में पहले भी कांग्रेस नेताओ ने इस बात की आशंका जताई थी कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा को सुनियोजित तरीके से खराब करने योजना तैयार की जा रही है।

यह लिखा है लेटर में…
लेटर में सबसे ऊपर वाहे गुरु लिखा हुआ है और फिर उसके नीचे 1984 के दंगो का जिक्र भी किया गया है। लेटर में लिखा है कि 1984 में हुए दंगों में जिस तरह से कत्लेआम किया गया लेकिन किसी पार्टी ने इस जुर्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। इसके अलावा आगे लिखा है कि नवंबर के आखिरी महीने में इंदौर में जगह.जगह भयानक बम विस्फोट होंगे और बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठाएगा। बहुत जल्द ही राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी, राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवा दिया जाएगा। बताया जाता है कि इस लेटर के साथ एक अन्य पेज में लिखा है कि नवंबर 2022 के आखिरी सप्ताह में बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा और राजवाड़ा को खास निशाना बनाया जायेगा…।

Exit mobile version