Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पानी के लिए पहाड़ में सुरंग : बाणसागर से सतना पानी लाने के लिए बन रही सुरंग का रीवा कमिश्नर नें किया निरीक्षण…

सतना जिले की बाणसागर सतना समूह नल जल परियोजनाओं का आगामी वर्ष जून तक पूरा करने कमिश्नर ने दिए निर्देश …
तेज खबर 24 रीवा।
सतना जिले में पानी की पूर्ति के लिए गोरसरी पहाड़ में सुरंग का निर्माण कराया जा रहा है। इस सुरंग के माध्यम से सतना के तकरीबन 1000 से अधिक गांवों में बाणसागर से पानी पहुंचाया जाएगा। दरअसल यह कार्य हर घर में नल से शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च प्राथमिकता की जल जीवन मिशन योजना के तहत कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सतना जिले की बाणसागर सतना समूह नल जल परियोजना से सतना जिले के पांच विकासखंडों के 1015 गांव में पेयजल की आपूर्ति होगी। इससे 2 लाख 50 हजार से अधिक घरों में नल से जल पहुंचेगा।

रीवा के संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी ने सतना जिले के गोरसरी, खमसेड़ा तथा मार्कंडेय घाट में नल जल योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। कमिश्नर ने गोरसड़ी पहाड़ में बाणसागर से सतना पानी लाने के लिए बनाई जा रही सुरंग का भी निरीक्षण किया है। उन्होंने सुरंग का निर्माण कर रही निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को जून माह तक सुरंग का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरंग निर्माण तथा टंकी निर्माण में वन विभाग की अनापति के लिए दर्ज सभी प्रकरणों की जानकारी दें। निर्माण कार्यों में जमीन में अतिक्रमण संबंधी बाधाओं को भी एसडीएम मौके पर जाकर दूर करें और निर्माण एजेंसी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में रहे।

कमिश्नर नें इसके बाद मार्कण्डेय में बनाए जा रहे इंटेकबेल तथा जल शोधन संयंत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल शोधन संयंत्र का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक हर हाल में पूरा कर लें और इंटेकबेल तथा पाइप लाइन बिछाने का कार्य आगामी जून माह तक पूरा करके पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें।इसमें किसी भी तरह की कठिनाई आने पर तत्काल अवगत कराएं।मौके पर उपस्थित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि बाणसागर सतना नल जल परियोजना के लिए 1135 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

सुरंग की कुल लंबाई 1500 मीटर है जिसमें 548 मीटर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और मार्च 2023 तक इस परियोजना से 233 गांव में जलप्रदाय शुरू हो जाएगा। बताया गया कि परियोजना में कुल 292 बड़ी टंकियों का निर्माण स्वीकृत किया गया है जिनमें से 85 टंकियों का कार्य पूरा हो गया है और शेष टंकियों का कार्य आगामी 6 माहो में पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के समय एसडीएम रामनगर राजेश कुमार मेहता, एसडीएम अमरपाटन केके पांडे, प्रभारी अधीक्षण यंत्री शरद सिंह, जल निगम के सहायक यंत्री नितेश सिंह तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version