Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में 2 हादसों में 2 की मौत: नहर में बुजुर्ग की मिली लाश तो तालाब में डूबने से युवक की मौत…

लापता व्यक्ति के रुप में हुई बुजुर्ग के शव की पहचान, सिंघाड़ा तोड़ते समय तालाब में डूबा युवक
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक बुजुर्ग सहित युवक की मौत हो गई। इन हादसों में जहां तालाब में डूबने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई तो वहीं घर से लापता 60 वर्षीय बुजुर्ग की नहर में लाश मिली है। मामला जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र सहित शहर से सटे चौरहटा थाना अंतर्गत नौबस्ता पुलिस चौकी के तिघरा गांव का है। बताया गया कि शनिवार की आज सुबह गुढ़ क्षेत्र में सिंघाड़ा तोड़ने गए 40 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वहीं नौबस्ता चौकी क्षेत्र के तिघरा नहर में 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाश देखी गई है। पुलिस ने फिलहाल उक्त दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।

लापता बुजुर्ग के रूप में हुई नहर में मिले शव की पहचान…
शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबस्ता चौकी स्थित तिघरा नहर में शनिवार की आज सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी गई थी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान शहर के ही बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुठुलिया निवासी मंगलदीन साहू के रूप में की गई है। बताया गया है कि मंगल दिन साहू बीते कई दिनों से लापता थे जिनके गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। लापता बुजुर्ग की लाश मिलने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। हांलाकि बुजुर्ग की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

सिघांड़ा तोड़ते समय तालाब में डूबा युवक…
जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गए 40 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम महाडाड़ी निवासी कलाम खान शनिवार की आज सुबह अपने दो अन्य साथियों के साथ सिंघाड़ा तोड़ने तालाब गया था। बताया गया कि जब युवक तालाब में सिंघाड़ा तोड़ रहा था तभी वह तालाब के बीच में फंस गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब में डूबे युवक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Exit mobile version