गेम की लत से परिजन भी थे परेशान, कई बार छात्र को परिजनों नें दी समझाइस…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में ऑनलाइन गेम ने एक छात्र की जान ले ली है। छात्र को ऑनलाइन गेम की इस कदर लत लग चुकी थी कि वह परिजनों द्वारा दी गई पचास हजार से अधिक की रकम हार गया। गेम में पैसे जीतने की चाहत में छात्र छोटी छोटी रकम के बाद बड़ी रकम हारने के बाद फस्ट्रेशन में आकर सुसाइड जैसा कदम उठाया है। मामला रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम का तरीका है जहां देर रात जहर निगलने से 18 वर्षीय छात्र की हालत बिगड़ने पर परिजनों से संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जिसकी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम रतहरी निवासी आशीष जयसवाल उम्र 18 वर्ष ने शुक्रवार की देर रात अज्ञात जहर का सेवन कर लिया। रात तकरीबन 1 बजे जब छात्र की मां ने देखा तो वह बिस्तर में तड़प रहा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। मां के शोर मचाने पर परिवार के सभी सदस्य कमरे में जमा हो गए और छात्र को आनन-फानन में संजय गांधी अस्पताल लाया गया।
हालांकि छात्र ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन परिजनों की मानें तो छात्र आशीष जयसवाल ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था और उसे ऑनलाइन गेम खेलने की इस कदर लत लग चुकी थी कि वह अब पैसे भी हारने में लगा था। परिजनों की काफी समझाइस के बाद भी छात्र अपनी गेम खेलने की लत नहीं छोड़ पा रहा था जिसके चलते वह पहले तो ऑनलाइन गेम में छोटी छोटी रकम हारता था लेकिन अब वह 50 हजार से अधिक की रकम हार चुका था और इतनी बड़ी रकम हारने के बाद छात्र काफी परेशान था।
परिजनों ने बताया कि पैसे हारने के बाद भी उस पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला, वह सिर्फ छात्र को इस लत से दूर रहने की लगातार समझाइश दे रहे थे।
बताया गया कि रोजाना की तरह शुक्रवार की रात भी छात्र परिजनों के साथ खाना पीना खाने के बाद अपने कमरे में पढ़ाई करने चला गया जहां देर रात तकरीबन 1 बजे मां ने उसे बिस्तर में तड़पते हुए पाया। देर रात उपचार के दौरान छात्र की हुई मौत के बाद पुलिस ने शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।