Site iconSite icon Tezkhabar24.com

कातिल बेटा : 1500 रुपए के लिये बेटे ने पीट पीटकर पिता की कर दी हत्या

कातिल बेटा : 1500 रुपए के लिये बेटे ने पीट पीटकर पिता की कर दी हत्या
पिता ने खर्च कर दिए थे पैसे तो बेटे ने कर दी हत्या
तेज खबर 24 ग्वालियर।
मध्यप्रदेश के ग्वलियर जिले में एक
कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी। यहां बेटे ने महज 1500 रुपए के लिये पिता को मौत की नींद सुला दिया है जिसे पिता ने खर्च कर दिए थे। पुत्र द्वारा किये गए हमले में घायल पिता ने अस्पताल में तड़़प तड़प कर दम तोड़ दिया तो वहीं आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना ग्वालियर शहर के थाटीपुर के खलीफा कालोनी की है जहां गुस्से में एक बेटे ने अपने ही पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दतिया के सेवढ़ा निवासी कमलेश शर्मा अपने बेटे सुंदरलाल के साथ खलीफा कालोनी में एक किराए के मकान में रहता था। बताया गया कि बेटे ने कुछ दिन पहले 15 सौ रुपए पिता को रखने के लिये दिये थे जिसे पिता ने खर्च कर दिया और जब बेटे ने पिता ने पैसे मांगे तो पिता ने खर्च होना बताया और इसी बात पर बेटे को गुस्सा आ गया और उसने पिता पर लोहे के सरिया से हमला कर दिया।
पुत्र द्वारा किये गए हमले में घायल पिता को आसपड़ोस के लोगां द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाटीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर मौके से फरार हुये आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version