गोलीकाण्ड का लाइव वीडियो : युवक को जान से मारने की कोशिश, सरेराह की फायरिंग…
आरटीओ दफ्तार के सामने सरहंगो ने कई राउंड चलाई गोली, इलाके में फैली दहशत…
तेज खबर 24 टीकमगढ़।
मध्यप्रदेश के टीमकगढ़ जिले में एक युवक को जान से मारने की कोशिश में सरेराह गोली चलाने का लाइव वीडियो सामने आया है।
घटना शहर से 5 किलोमीटर दूर आरटीओ कार्यालय के सामने की है जहां आधा दर्जन सरहंगो ने एक युवक को सरेराह गोली मारने की कोशिश में फायरिंग कर दहशत फैलाई है।
घटना के दौरान किसी स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल किया है।
दरअसल यह वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है जहां एक कम्प्यूटर दुकान संचालक पर फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि युवक को जान से मारने की नियत से आए आधा दर्जन लोगों में से एक ने फायरिंग की जिस दौरान बंदूक से निकली गोली युवक के बगल से होकर गुजर गई।
इधर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीडित म्रत्युंजय गोस्वामी की शिकायत पर नामजद लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।