देखते ही देखते जलकर खाक हुई कार, दमकल की मदद से आग पर पाया गया काबू
तेज खबर 24 शहडोल।
शहडोल जिले के सिंहपुर उपसरपंच का परिवार उस वक्त बाल बाल बच गया जब चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई। हादसे के वक्त कार में उपसरपंच सहित उनकी पत्नी व एक बच्ची सवार थी। कार से धंुआ निकलते ही उपसरपंच ने पत्नी व बच्ची को नीचे उतारकर दिया जिसके बाद देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और चंद मिनटों के भीतर कार जलकर खाक हो गई।
दरअसल यह हादसा शहडोल सिंहपुर हाइवे स्थित पड़मनिया गांव के पास हुआ है, जहां चलती हुई कार में अचानक से लगी आग से एक परिवार बाल बाल बच गया है। हांलाकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सिंहपुर के उप सरपंच यादवेन्द्र पांडेय अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में सवार होकर सिहपुर से शहडोल जा रहे थे, तभी पड़मनिया ग्राम के पास कार से अचानक धुआं निकलने लगा। कार से धुंआ निकलता देख यादवेन्द्र ने सबसे पहले कार को रोका और पत्नी व बच्ची को नीचे उतारकर कार को सड़क पर ही छोड़ दिया जो देखते ही देखते आग का गोल बन गई। सड़क के बीचों बीच कार धू धूकर जल रही थी जिस दौरान मार्ग के दोनों ओर अवागमन भी बधित हो गया। हांलाकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है। कार में आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पृथम द्रष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
मामले में सिहपुर थाना प्राभारी एमएल प्रजापति का कहना है कि सिंहपुर से शहडोल जा रहे यादवेंद्र पांडेय की गाड़ी में अचानक आग लग गई थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन कार पूरी तरह से जल गई है। कार मंे आग कैसे लगी इसका पता लगाने के लिये मामले की जांच की जा रही है।