Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA POLICE नें कालीचरन के अड्डे में मारा छापा : जुंआ फड़ में हारजीत की बाजी लगाते 14 जुआरी गिरफ्तार…

सिटी कोतवाली क्षेत्र के नया तालाब के समीप चल रही थी जुंआ फड़, लंबे समय से संचालित हो रही थी फड़…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस ने आखिरकार कुख्यात जुआरी कालीचरण के अड्डे में छापेमारी कर जुंआ फड़ में हारजीत की बाजी लगा रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। जुंए की यह फड़ शिवचरण उर्फ काली संचालित कर रहा था। पुलिस नें मौके से जुआरियों की तलाशी के दौरान कुल 9 हजार से अधिक की रकम बरामद की है। मामले में जुआरियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। दरअसल यह कार्यवाही शहर के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने थाने के ही हमराह स्टाफ के साथ मिलकर की है।


थाना प्रभारी श्री सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में थाने की 2 टीम गठित कर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। बताया गया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नया तालाब के समीप शिवचरण उर्फ काली नाम का शख्स जुंआ फड़ संचालित कर रहा है। मुखबिर के बताए ठिकाने में दोनों टीमों ने घेराबंदी कर जुआ फड़ में हारजीत की बाजी लगा रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य जुआरी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जुआरियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 9180 रुपए बरामद किए गए है और सभी के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

ये हुए गिरफ्तार…
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार जुआरियों में शिवचरण बंसल पिता छोटेलाल बंसल निवासी सिनौरा,शिवेंद्र पटेल पिता मुन्नालाल पटेल निवासी गुढ़ चौराहा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा पिता मोती लाल विश्वकर्मा निवासी पांडेय टोला, रवि स्वीपर पिता राजेंद्र स्वीपर निवासी गुढ़ चौराहा , दीपू सोनी पिता केदार प्रसाद सोनी निवासी नया तालाब रीवा, विजय बंसल पिता मुन्ना लाल बंसल निवासी गुढ़ चौराहा रीवा, मोनू यादव पिता शिवराज बंसल निवासी सिनौरा रीवा, प्रेम यादव पिता जगदीश यादव निवासी सोरौरा, अंकित गुप्ता पिता राजू गुप्ता निवासी उपराहटी , सुभम बक्सी पिता सुरेश बक्सी निवासी रानी तालाब , लवकुश उर्फ राहुल बंसल पिता बिरजू बंसल निवासी गुढ़ चौराहा, एकलाख खान पिता इस्तियाक खान निवासी बिछिया, रामनरेश पटेल पिता रामलाल पटेल निवासी सोनौरा, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा पिता रामनिहोर मिश्रा निवासी पांडेय टोला शामिल है।

Exit mobile version