Site iconSite icon Tezkhabar24.com

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा पलटवार, राहुल गांधी की यात्रा पर भी साधा निशाना…

कांग्रेस सांसद ने वीर सावरकर को बताया था अंग्रेजों का चापलूस, विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी को बताया धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पार्टी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के राज निवास में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर आज मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी को एक वर्ग को साधने के लिए अक्सर हिंदूवादी विचारधारा के साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पार्टी करार दिया है।


इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत वैसे भी जुड़ा हुआ है। कांग्रेस को अखंड भारत बनाने के बारे में विचार करना चाहिए और भाजपा का साथ देना चाहिए। वहीं उन्होंने महात्मा गांधी को बीजेपी का बताते हुए कहा है कि कांग्रेस नकली गांधी को लेकर बढ़ रही है।

दरअसल बुरहानपुर से शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में रीवा से कांग्रेसी शामिल होने जा रहे हैं जिसकी जानकारी देने को लेकर बीते दिवस कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने पत्रकार वार्ता आयोजित की थी। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा की खूबियां बताते हुए उन्होंने वीर सावरकर को अंग्रेजों का चापलूस बताया था जिसके बाद उनकी इस बयानबाजी पर सियासत गरमा गई और अब मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल के बयान पर पलटवार किया है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने राजमणि पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेसी अक्सर हिंदूवादी विचारधारा के साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य करते हैं जिससे इन्हें एक वर्ग का वोट मिल जाता है और उसी 1 वर्ग के वोट के लिए इस तरह की अनर्गल टिप्पणी करना कांग्रेसियों की आदत हो गई है।

Exit mobile version