Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में सौगातों की श्रेय लेने बीजेपी व कांग्रेस में होड़ : केन्द्र ने रीवा नगर की पेयजल व्यवस्था के लिये 158 करोड़ की राशि की मंजूर…

अमृत 2 योजना के तहत मंजूर हुई राशि, कांग्रेस बता रही महापौर का प्रयास तो बीजेपी विधायक को दे रही श्रेय…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा नगर वासियों की सबसे बड़ी पेयजल समस्या को दूर करने के लिये शासन ने बड़ी सौगात के रुप में 158 करोड़ के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इस योजना के लिये पूर्व में स्वीकृत 90 करोड़ की जगह जनता की समस्या को लेकर तैयार कराये गए 158 करोड़ के नए प्रस्ताव को शासन ने मंजूर कर लिया है।


इधर रीवा वासियों को मिली सौगात के बाद अब श्रेय लेने की होड़ भी लग गई है। शासन द्वारा मिली हरी झंडी पर एक ओर जहां इसे कांग्रेस की ओर से महापौर अजय मिश्रा बाबा व एमआईसी सदस्य इसे अपने प्रयासों का नतीजा बता रहे है तो वहीं कुछ समाचार पत्रों में स्थानीय भाजपा विधायक राजेन्द्र शुक्ल को श्रेय दिया गया है। बरहाल इसका श्रेय किसे जाता है यह तो वो ही जाने लेकिन माना जा रहा है कि रीवा में निर्मित पेयजल समस्या से लोगों को अब निजात मिल जाएगी।

दरअसल पूर्व में स्वीकृत 90 करोड़ की जगह जनता की समस्या को देखते हुये तैयार कराये गए 158 करोड़ के पेयजल प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। शासन ने अमृत 2 योजना के तहत निगम को 158 करोड़ रूपये की राशि दी है, इससे पेयजल सुविधाओं में विस्तार के साथ साथ पेयजल व्यवस्था अब और दुरुस्त होगी।


महापौर अजय मिश्रा बाबा के मुताबिक उनकी एमआईसी द्वारा जनता की समस्या को दूर करने उक्त प्रस्ताव तैयार कर इसे एमआईसी से स्वीकृति के बाद शासन को भेजा गया था। जिसके बाद उक्त प्रस्ताव को केन्द्र सरकार के पास भेजा गया और नगर निगम को 158 करोड़ रुपए की स्वीकृति पेयजल व्यवस्था के लिए दी गई है। बताया गया कि बीते दिवस प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन के साथ हुई बैठक में भी उन्होंने इसको लेकर चर्चा की थी व जनता की समस्याओ से अवगत कराया था।


बताया गया कि अमृत योजना फेस 2 के तहत स्वीकृति की गई इस राशि से नगर निगम क्षेत्र में पुरानी पाईप लाइन को बदला जाएगा, इसके अलावा नई पाईप लाइन डालने का काम, नए फिल्टर प्लांट, टंकिया, इंटेकवेल, एनीकट इत्यादि बनाए जाएगी। इसके लिए निगम ने पूर्व से ही योजना तैयार कर रखी है और इस पर अमल करना बाकी है।

Exit mobile version