Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बाघ के हमले से वनरक्षक घायल : एक सप्ताह में तीसरी घटना, इलाके में दहशत…

बाघ के हमले से वनरक्षक घायल : एक सप्ताह में तीसरी घटना, इलाके में दहशत…
आदमखोर बाघ ने एक के बाद एक तीन ग्रामीण व वनविभाग के अमले को बनाया शिकार…
तेज खबर 24 उमरिया।

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के खितौली रेंज में लगातार एक के बाद एक ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी बाघ के हमले का शिकार बनते जा रहे हैं
यहां बाघों के हमले की लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों मे दहसत का माहौल व्याप्त है
दरअसल खितौली रेंज के गड़पुरी बीड में गस्ती दल के ऊपर एक बार फिर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें एक वन रक्षक को गंभीर चोटें पहुंची है
घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज किया जा रहा है

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के खितौली रेंज के गड़पुरी बीड में गस्त कर रहे विभाग के कर्मचारियों पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें एक वन रक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया है
घायल के परिजनों का कहना है कि खितौली रेंज में सप्ताह भर में यह तीसरी बड़ी बाघ हमले की घटना है जिसमें बाघ द्वारा लगातार चरवाहों और मवेशियों को अपना शिकार बनाया जा रहा है॥
बताया गया कि इलाके के ग्रामीण और राहगीर आदमखोर हो चुके बाघ से दहशत में हैं
यहां लोग न तो अपनी खेती किसानी कर पा रहें हैं और न ही विभाग के लोग जंगल की सुरक्षा
वही पार्क प्रबंधन अब उक्त बाघ की तलाश कर उसे बाड़े मे रखने की बात कह रहा है॥

Exit mobile version