Site iconSite icon Tezkhabar24.com

चिता से लाश उठा ले गई पुलिस: अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी तभी पहुंच गई पुलिस, जानिए क्या है मामला

युवक की मौत का कारण जानने कराया जाएगा पीएम, हत्या की आशंका पर पुलिस नें रोका अंतिम संस्कार
तेज खबर 24 अनूपपुर।
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बेहद ही अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक की मौत के बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी पुलिस वहां पहुंच गई और चिता पर लिटाई गई लाश को अपने साथ ले गई।
दरअसल मामला जिले के कोतमा थाना क्षेत्र जमुनिया गांव का है जहां श्मशान घाट में चल रही अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच पहुंची पुलिस चिंता से लाश को ही उठाकर ले गई। पुलिस के मुताबिक मृत युवक के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है जिसके चलते युवक की मौत के कारण का पता लगाने शव को पीएम के लिये ले जाया गया है।


जानकारी के मुताबिक 48 वर्षीय ग्राम जमुनिया निवासी राजभान नाम के शख्स की 22 नवम्बर को मौत हो गई थी। परिजन जब अंतिम संस्कार के लिये शव को श्मशानघाट लेकर पहुंचे तभी मृतक के छोटे भाई ने कोतमा थाना पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है और परिवार वाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिये श्मशानघाट ले गए है। मृतक के भाई ने पुलिस को संदिग्ध मौत की शिकायत के साथ ही पीएम कराने की बात कही जिसके बाद पुलिस सीधा श्मशानघाट पहुंच गई और चिता पर लिटाये गए शव को उठाकर अपने साथ पीएम के लिये अस्पताल ले गई।


पुलिस कहना है कि मामले में एक ओर जहां मृतक की पत्नी व दूसरे भाई का कहना है कि राजभान लकवाग्रस्त था जिसे दो बार लगवे का अटैक आ चुका है जिसके चलते उसकी मौत हुई है। वहीं मामले में मृतक के छोटे भाई ने जमीन के लिये हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल शव का पीएम कराया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version