Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में 3 माले की बिल्डिंग से युवक ने लगाई छलांग: परिवारिक कलह बताई जा रही घटना की वजह, मकान मालिक ने कहा आए दिन मां से होता है झगड़ा…

घोघर स्थित रानीगंज में हुई घटना, घायल की हालत गंभीर, संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा उपचार
तेज खबर 24 रीवा।
शहर के बीच 3 माले की बिल्डिंग से 18 वर्षीय युवक द्वारा छलांग लगाकर सुसाइड का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है वहीं मकान मालिक ने घटना की वजह मां और बेटे का झगड़ा बताया है। फिलहाल घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार जारी है।


दरअसल घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र घोघर स्थित रानीगंज की है जहां किराए के मकान में रहने वाले 18 वर्षीय रोहित सोनी ने बिल्डिंग के तीसरे माले से छलांग लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। घटना की असली वजह क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन मकान मालिक ने मां और बेटे के बीच होने वाले झगडे़ को घटना की वजह बताई है।


घटना के संबंध में घायल युवक के मकान मालिक ने जानकारी देते हुये बताया कि रोहित सोनी सहित उसका परिवार 3 सालों से उनके मकान मंे किराए से रहते है। मकान मालिक संजय सुजलानी के मुताबिक बेटों ने काफी दिन पूर्व पिता को घर से बाहर निकाल दिया था जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं है और अब घर में मां और दो बेटे है जिनके बीच आए दिन विवाद होता है।


आज दोपहर अचानक से रोहित बिल्डिंग के तीसरे माले से छलांग लगा बैठा। रोहित ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि घर में ही हुये आपसी विवाद के चलते रोहित ने ये आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल बिल्डिंग के तीसरे माले से गिरे युवक को गंभीर चोटे आई है जिसे उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Exit mobile version